नए साल में फिर महंगी बिजली का झटका: यूपीसीएल ने खर्च किए 1200 करोड़ ज्यादा, अब उपभोक्ता करेंगे भरपाई
निगम ने तय किया कि आगामी टैरिफ प्रस्ताव में इस घाटे की भरपाई की गुहार सरकार से लगाई जाएगी। यूपीसीएल ने नया टैरिफ प्रस्ताव तैयार कराने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी है। अब यह विशेषज्ञ यूपीसीएल के टैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तथ्यों के साथ तैयार करेंगे
यूपीसीएल की हाल में हुई बोर्ड बैठक में यह तथ्य सामने आया कि निगम इस साल 1200 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च की वजह से घाटे में है। निगम ने तय किया कि आगामी टैरिफ प्रस्ताव में इस घाटे की भरपाई की गुहार सरकार से लगाई जाएगी।
यूपीसीएल ने नया टैरिफ प्रस्ताव तैयार कराने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी है। अब यह विशेषज्ञ यूपीसीएल के टैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तथ्यों के साथ तैयार करेंगे। इसके बाद बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास किया जाएगा।
इसके बाद निगम, विद्युत नियामक आयोग में इसकी याचिका दायर करेगा। नियामक आयोग जनसुनवाई के बाद टैरिफ प्रस्ताव पर निर्णय लेगा। जितना घाटा हुआ है, उस हिसाब से नए साल में एक अप्रैल से लागू होने वाले नए टैरिफ में बिजली के दाम बढ़ने की संभावना है।