December 9, 2024

Dehradun: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, एक फ्लैट में भी पहुंची टीम

Dehradun News: टीम के साथ हरिद्वार पुलिस भी है। पास में ही जोशी का भी मकान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक टीम जोशी के घर भी है।

Dehradun News Income Tax Department raids premises of doctor of Uttaranchal University

देहरादून में आयकर विभाग की टीम ने आज बुधवार को उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉक्टर जितेंद्र जोशी के ठिकानों पर छापा मारा। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम अनुराग चौक के पास पर्ल हाइट नाम की बिल्डिंग के फ्लैट में गई है।

टीम के साथ हरिद्वार पुलिस भी है। पास में ही चांसलर का भी मकान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक टीम चांसलर के घर भी है। हालांकि, स्थानीय अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बच रहे है।