November 9, 2024

Haridwar: राजा गार्डन कॉलोनी में फिर घुसा जंगली हाथी, सीसीटीवी में दिखी चहलकदमी, दहशत में लोग

जगजीतपुर राजा गार्डन स्थित ओलिवियर स्कूल के पास बीती रात जंगली हाथी को घूमता हुआ देखा गया। हाथी कॉलोनी में घुसता है और फिर गली से होता हुआ बाहर की तरफ निकलता है।

Haridwar News Wild elephant entered in Colony seen in CCTV people in panic

हरिद्वार के जगजीतपुर के आबादी क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार जंगली हाथी आबादी क्षेत्र का रुख कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग के प्रति लोगों का गुस्सा भी है, क्योंकि लगातार हाथियों के आने का सिलसिला लगा हुआ है। ताजा मामला सोमवार की देर रात का है। जब एक बार फिर से कॉलोनी में एक जंगली हाथी घुस आया। हाथी की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जगजीतपुर राजा गार्डन स्थित ओलिवियर स्कूल के पास बीती रात जंगली हाथी को घूमता हुआ देखा गया। हाथी कॉलोनी में घुसता है और फिर गली से होता हुआ बाहर की तरफ निकलता है। हाथी के पीछे कुत्ते भी भौंकते हुए भागते नजर आ रहे हैं। स्थानीय निवासी चंदन सैनी ने बताया कि हाथी रोजाना रात 11 बजे के बाद आता है और सुबह चार से पांच बजे के बीच कॉलोनी से निकलकर जंगल में चला जाता है। लगातार हाथी की चहलकदमी के कारण कॉलोनी के सभी लोगों में दहशत बनी हुई है।