Roorkee: सोमवार को महापंचायत में हुंकार भरेंगे हजारों किसान, 11 बजे बंद हो जाएंगे शहर के सभी स्कूल
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने बताया कि सरकार और प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। मजबूर होकर किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
किसानों की बिजली और गन्ना भुगतान संबंधित मांगों को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा की सोमवार को एसडीएम चौक के पास महापंचायत होगी। उकिमो के पदाधिकारी किसानों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम या एडीएम को सौंपेंगे। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी आठ दिन से लगातार हरिद्वार के हर गांव में जाकर किसानों से संपर्क कर रहे हैं।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने बताया कि सरकार और प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। मजबूर होकर किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस महापंचायत में हरिद्वार से एक हजार से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में करीब चार हजार किसान शामिल होंगे। सबसे पहले सुबह 12 बजे सभी किसान बोट क्लब पर एकत्र होंगे। यहां से पैदल और ट्रैक्टरों से रैली निकालते हुए रोडवेज बस अड्डे से होते हुए एसडीएम चौक पर पहुंचेंगे। वहां, सभी वाहन हाईवे पर आईआईटी जाने वाले खाली मार्ग पर खड़े करेंगे। साथ ही एसबीआई वाली रोड पर सड़क पर बैठकर महापंचायत करेंगे।
चार प्वाइंटाें पर एकत्र होकर रुड़की पहुंचेंगे
किसान पूरे दलबल के साथ आ सकें इसके लिए उकिमो ने रूट प्लान तय किया है। इसके तहत भगवानपुर क्षेत्र के किसान सबसे पहले इकबालपुर पुलिस चौकी पर एकत्र होंगे। नारसन क्षेत्र के किसान मंगलौर गुड़ मंडी पर एकत्र होंगे। लक्सर और खानपुर के किसान कुआखेड़ा मार्ग पर एकत्र होंगे। इसी तरह कलियर क्षेत्र से आने वाले किसान बेलड़ा में एकत्र होंगे। इन चारों जगह से किसान एकत्र होकर रुड़की बोट क्लब पर पहुंचेंगे।