November 9, 2024

Uttarakhand: अमेरिका में व्याख्यान देंगी देवप्रयाग की ऋचा कोटियाल, 18 नवंबर से होगा सेमीनार

ऋचा कोटियाल अभियोजन निदेशालय देहरादून में अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा देवप्रयाग और टिहरी से ग्रहण की।

Uttarakhand News Devprayag Richa Kotiyal will give lecture in America on  18 November

देवप्रयाग की ऋचा कोटियाल 18 नवंबर से 8 दिसंबर तक अमेरिका के चार शहरों में आयोजित होने वाले सेमिनार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस दौरान वह विश्व में लिंग आधारित हिंसा पर व्याख्यान देंगी।

कोटी गांव की मूल निवासी व पूर्व सूचना आयुक्त राजेंद्र कोटियाल की बेटी ऋचा कोटियाल अभियोजन निदेशालय देहरादून में अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा देवप्रयाग और टिहरी से ग्रहण की।

जिसके बाद यूआईटी विश्वविद्यालय से एलएलबी व कुमांऊ विवि से एलएलएम किया। वह सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षु अधिकारियों को भी व्याख्यान दे चुकी हैं। इसके अलावा यहां आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में भी उन्हें सर्व श्रेष्ठ घुड़सवार चुना गया था।