उत्तराखंड के देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिले के कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है जबकि प्रदेशभर के लिए मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 28 से 31 जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बिजली चमकने और मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने हिदायत दी है कि गर्जन और भारी बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध होने की संभावना है। ऐसे में मौसम की सटीक जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें।
कमेड़ा में छह दिन बाद खुला बदरीनाथ हाईवे
बीते छह दिन से कमेड़ा में बंद बदरीनाथ हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। यहां चमोली और रुद्रप्रयाग के बीच कमेड़ा में बारिश के बाद करीब 150 मीटर तक सड़क ध्वस्त हो गई थी। एनएच की कड़ी मेहनत के बाद आज हाइवे पर वाहनों की आवाजाही की गई।