Uttarakhand Weather Update: चमोली, रुद्रप्रयाग समेत उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

शुक्रवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर और शेष जिलों के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी हो सकती है। राज्य के मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बर्फबारी होने की संभावना 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर है।
Low buy cialis testosterone level is a kind of disease that reduces the level of testosterone that ultimately affects the pituitary gland and also the testicles. Do you have problem lasting longer in bed for over 5 minutes. cialis without prescription greyandgrey.com FBI investigators have collectected Nikolaenko’s financial records which showed that over a period of six to nine weeks. prices levitra Those who were given female viagra sildenafil Dehydroepiandrosterone were sounder in achieving erection, while those on placebo did not show much or no improvement.
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 18, 19 व 20 को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह के समय पाला पड़ने की संभावना है। वहीं दून में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। गुरुवार को दून का अधिकतम तापमान 21.5 रहा, जो सामान्य था जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.6 डिग्री रहा। जो दून में पिछले आठ साल में दिसम्बर का सबसे कम तापमान भी रहा।
