November 21, 2025

बुर्ज खलीफा पर दिखाई गई 83 की झलक, नजारा देख बेहद खुश दिखे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

0

बुर्ज खलीफा पर दिखाई गई 83 की झलक, नजारा देख बेहद खुश दिखे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही फिल्म 83 में नजर आएंगे। फिल्म में एक ओर जहां रणवीर सिंह, कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभाते दिखेंगे तो वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म में कपिल देव की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म 83 की रिलीज में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में दोनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच रणवीर और दीपिका दुबई पहुंचे, जहां से कपल के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर भी 83 के मोंटाज दिखाए गए। इस खास पल के वक्त रणवीर और दीपिका वहीं मौजूद रहे।

Presence of sildenafil citrate in sildenafil tadalafil works greatly to beat erectile dysfunction. Potential Treatments cialis super active look here to Reverse ED If you suffer from erectile dysfunction, we have already showed you a natural way to nourish your body and soul. Type 2 Diabetes is the most common type of cialis tadalafil diabetes mellitus. Regular intake of Lawax capsule supplies essential nutrients and vitamins. generic levitra online http://raindogscine.com/tag/alfredo-soderguit/
विरल ने शेयर किया वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर विरल भियानी ने एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में रणवीर- दीपिका के कुछ फोटोज का कोलाज बना है, वहीं साथ ही में दिखाई दे रहा है कि बुर्ज खलीफा पर 83 के मोंटाज चल रहे हैं। इस नजारे को देखकर रणवीर और दीपिका काफी खुश हैं। इस पोस्ट को फैन्स पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में खूब तारीफें कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *