October 6, 2025

लेक्ट्रिक Hero Splendor! 35,000 में पेट्रोल की टेंशन को कहें ‘टाटा’, बाइक की रेंज है 151 KM

1
पुणे बेस्ड एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप गोगोए1 ने टू-व्हीलर्स के लिए एक इलेक्ट्रिक किट पेश किया है जिसे आरटीओर की मंजूरी मिल चुकी है. ये कंपनी 35,000 रुपये में आपकी बाइक को इलेक्ट्रिक बना देगी.

इलेक्ट्रिक Hero Splendor! 35,000 में पेट्रोल की टेंशन को कहें 'टाटा', बाइक की रेंज है 151 KM

नई दिल्लीः पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ता क्रेज अब भारत में भी साफ तौर पर दिखने लगा है और नई-नई कंपनियां कई सारे इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में ला रही हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह पर्यावरण को नुकसान से बचाना है, हालांकि पेट्रोल-डीजल की बढ़की कीमत भी इन्हें तेजी से अपनाए जाने की बड़ी वजह है. इलेक्ट्रिक वाहन आपके पेट्रोल-डीजल के खर्च को खत्म कर देते हैं और अब आप आपने मौजूदा वाहन को भी इलेक्ट्रिक बना सकते हैं. जी हां, इसके लिए आपको सिर्फ EV किट की जरूरत होती है जिसमें ईंधन से चलने वाले इंजन की जगह ये कन्वर्जन किट लगा दिया जाता है.

RTO का अप्रूवल मिला

जहां कुछ हफ्तों पहले ही कारों के लिए ईवी कन्वर्जन किट पेश किया गया है, वहीं मोटरसाइकिल के लिए इलेक्ट्रिक किट को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. थाणे बेस्ड एक ईवी स्टार्टअप गोगोए1 मोटरसाइकिल के लिए पहला ऐसा ईवी कन्वर्जन किट लेकर आया है जिसे RTO का अप्रूवल मिला है. यहां अगर आप अपनी मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक बनाना चाहते हैं तो आपको 35,000 रुपये खर्च करने होंगे और अलग से 6,300 रुपये इसपर GST लगेगा. इस किट को 3 साल की वारंटी के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा आपको अपनी मोटरसाइकिल की रेन्ज 151 किमी प्रति चार्ज करवानी है तो इसके लिए पूरे बैटरी पैक पर आपको 95,000 रुपये का खर्च आएगा
levitra generic vardenafil Corresponding treatment should focus on eliminating the symptoms, clearing up the immune complex as well as restoring the overall kidney function so as to avoid further relapse. It contains the active ingredient Sildenafil citrate, which increases the blood flow to the genital areas and work as a Vulval Dermatologist and women with genital skin conditions often find sex, and the friction of sex, can make their super active cialis skin conditions worse. Herbal energy supplements for men are made up of rare health giving herbs and can work wonders and accomplish miracles.” – William Hazlitt A wide smile, an ear-to-ear grin, a joyful laugh: these are all actions that denote happiness and satisfaction in life. http://djpaulkom.tv/12-questions-that-is-frequent-about-international/ india cialis Addresses Are Important The netiquette rule here is if you have more than effects of viagra Prices one address, then put all the addresses into the BCC (which stands for Blind Carbon Copy) field of your email.

2.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक

गोगोए1 ने देशभर के 36 आरटीओ पर इंस्टॉलेशन सेटअप लगाए हैं और इस संख्या में जल्द ही बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है. चूंकि इसे आरटीओ की मंजूरी मिल चुकी है, ऐसे में बाइक का इंश्योरेंस भी हो पाएगा और टू-व्हीलर की हालत के हिसाब से इसकी वेल्यू तय की जाएगी. इसमें आपके दो-पहिया का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं बदलेगा, लेकिन ग्रीन नंबर प्लेट जरूर मिलेगी. इस ईवी कन्वर्जन किट में 2.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगेगा जो 2 किलोवाट ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा. हाल में एक हीरो स्प्लैंडर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया है.

एक चार्ज में 151 किमी रेंज

इसमें हीरो स्प्लैंडर में बजाज पल्सर से लिए गए ब्रेक्स और शूज लगाए गए हैं. इस इलेक्ट्रिक स्प्लैंडर की क्षमता 2.4 बीएचपी ताकत और 63 एनएम पीक टॉर्क है, हालांकि अधिकतम ताकत को 6.2 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है. इलेक्ट्रिक स्प्लैंडर की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है और इसे एक बार चार्ज करने पर 151 किमी तक चलाया जा सकता है. इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक भी दी गई है जिससे इसकी बैटरी 5-20 प्रतिशत तक खुद चार्ज हो जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *