IND vs AUS U19 Semi-Final: लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराया

सबसे ज्यादा आठवीं बार फाइनल में टीम इंडिया
टीम इंडिया वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। एंटिगुआ के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 290 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान यश धुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 110 रन बनाए।
वहीं, उपकप्तान शेख रशीद ने 94 रन की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से लचलन शॉ ने 51 रन की पारी खेली। फाइनल में भारत का सामना 1998 की चैंपियन इंग्लैंड से होगा। यह मैच पांच फरवरी को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस जीत के साथ चार बार की चैंपियन भारतीय टीम लगातार चौथी बार और रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल में पहुंच गई है। भारत के नाम अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड है। टीम इंडिया 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 और इस साल फाइनल में पहुंची है। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीता था। वहीं, 2006, 2016 और 2020 में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
It should mention that the repairs will not levitra 20mg generika be needed in selected patients only. So visualizing the amerikabulteni.com tadalafil buy india better emotions and learning to relax through your subconscious can be a good way to manage pain. 6. This online drug site cialis no prescription http://amerikabulteni.com/2015/03/16/obama-hristiyanligini-sorgulayan-valiye-sakayla-takildi-selamun-aleykum-vali-scott/ has been approved by the medical authorities and will serve you with the best quality and least price. Canada on the web drug store has lowest prices on viagra visit my site always gives during this drugs.
अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल आठ मैच खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया ने छह और ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टूर्नामेंट में भारत पिछले 24 सालों में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। 1998 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी।
1998 के बाद इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल छह मुकाबले खेले गए हैं और सभी में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। भारत ने नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल चार मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने 2012 और 2018 के अंडर-19 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को ही हराया था। इसके अलावा 2000 के सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी।
