November 21, 2025

IND vs WI 1st ODI: भारत ने 1000वें वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, वनडे सीरीज में 1-0 की ली बढ़त

0

IND vs WI 1st ODI, India vs West Indies, IND vs WI, Rohit Shama, Yuzvendra Chahal

India vs West Indies, 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मैच में मेहमान टीम को 6 विकेट से हरा दिया। सूर्यकुमार यादव (34) और डेब्यूटेंट दीपक हुड्डा (26) रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।

पहले खेलते हुए मेहमान टीम महज 176 रनों पर ही सिमट गई थी। युजवेंद्र चहल ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट अपने नाम किए थे। चहल और सुंदर के अलावा सिराज को एक और प्रसिद्ध कृष्णा को दो सफलताएं मिलीं। भारत को जीत के लिए 177 रनों का टार्गेट मिला था। भारत ने 28 ओवर में ही 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली।
PE and erectile dysfunction are radically different http://greyandgrey.com/media/capture/ viagra generika disorders from each other but are often confused as one. The knee and ulna part of the elbow Pressure on the base of the palm for long greyandgrey.com overnight cialis delivery period can also damage part of the ulnar nerve. But unlike levitra best prices, these drugs are quite common and popular. Know in detail about fertility treatment in male sildenafil cipla and you don t have to worry much.

भारत ने अपने 1000वें वनडे मैच में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी। इस तरह टीम इंडिया ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर अब 8 फरवरी मंगलवार को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *