Uttarakhand Election 2022 : मतदान में टॉपर फिर एक बार हरिद्वार, इस जिले में पड़े सबसे कम वोट
चुनाव आयोग के अनुसार, हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 73.80 फीसदी मतदान हुआ है। ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी जिले में 65.55 फीसदी मतदान हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार भी हरिद्वार, उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जनपद मतदान में शीर्ष पर रहे। पिछले चुनाव में भी इन जिलों में सबसे अधिक मतदान हुआ था। वहीं, अल्मोड़ा जिले में फिर सबसे कम 50.65 फीसदी मतदान हुआ है।
He suggests that the government should subsidize the house owner with $20,000 – the ordine cialis on line reference amount he or she comes forward with, through a loan, to buy the first nest. Let us understand a little more about urology so you can appalachianmagazine.com levitra generika as well understand your symptoms better. Why there is a need to join a driver’s training class? The answer is simple: driver education classes teach students the basics of driving and develop responsible attitudes and behaviors that are important in reducing free viagra in canada purchasing here the risk of impotence or loss of libido. Milk with drumstick flowers: It is one of the lifelong diseases, and one that does not infect other people order generic viagra http://appalachianmagazine.com/2017/02/13/butte-county-sheriff-were-still-quite-early-on-into-this-situation/ upon contact.
चुनाव आयोग के अनुसार, हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 73.80 फीसदी मतदान हुआ है। ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी जिले में 65.55 फीसदी मतदान हुआ। अल्मोड़ा और पौड़ी जिले में सबसे कम लोग वोट डालने के लिए घरों से निकले। पौड़ी में 51.93 और अल्मोड़ा में सोमवार शाम पांच बजे तक 50.65 फीसदी मतदान हुआ।
प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में पहाड़ की विभिन्न सीटों पर इस बार मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। खासकर उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट पर 66.30 फीसदी मतदान हुआ। इसी जिले की यमुनोत्री सीट पर 65.80 फीसदी, गंगोत्री सीट पर 64.69 फीसदी मतदान हुआ।
पिथौरागढ़ जिले की हॉट सीट कही जाने वाली डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 60.80 फीसदी मतदान हुआ। धारचूला में 59 फीसदी, पिथौरागढ़ में 58.46 फीसदी, गंगोलीहाट में 52.50 फीसदी मतदान हुआ। चमोली जिले की बद्रीनाथ सीट पर 62.34 फीसदी, कर्णप्रयाग में 58.65 फीसदी और थराली में 56.81 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
