November 21, 2025

Uttarakhand : सेल्फी लेने के दौरान गंगनहर में डूबे दो युवकों के छह दिन बाद मिले शव, परिजनों में मचा कोहराम

0

सोलानी पार्क के पास घूमने के दौरान तीन साथियों में से एक सेल्फी लेते समय गंगनहर में गिर गया। दोनों साथी भी उसे बचाने के लिए गंगनहर में कूद पड़े। पुलिस को छह दिन बाद शव बरामद हुए।

नहर में डूबा

गंगनहर किनारे सेल्फी लेते समय डूबकर लापता हुए दोनों युवकों के शव छह दिन बाद बरामद हो गए। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। साथ ही शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। वहीं, युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

It actually takes place buying viagra in spain when men get suffer with this problem because their unhappy lifestyle. Proviron is Schering’s brand name for the oral androgen viagra effects women mesterolone. Getting a higher pleasure is not possible without any other erectile viagra no prescription online dysfunction medicines. There are several brands the medicine is browse around for source tadalafil canadian pharmacy manufactured in different dosages that work differently on different indivuals so your results may vary from one patient to another.
सहारनपुर के अंबाला रोड, सुभाष नगर निवासी रोहित आहूजा, मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा आठ फरवरी को रुड़की आए थे। तीनोें सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। इस बीच एक युवक का पैर फिसल गया था। उसे बचाने के लिए दोनों युवक गंगनहर में कूद गए थे।

एसडीआरएफ की टीम के साथ सर्च अभियान चलाया गया

सूचना मिलते ही सिपाही रघुवीर सिंह मौके पर पहुंचे थे और रोहित को स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बाहर निकाल लिया था जबकि मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा गंगनहर में डूबकर लापता हो गए थे। पुलिस ने घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दी थी। साथ ही पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ सर्च अभियान चलाकर गंगनहर में दोनों की तलाश की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था।

तभी से पुलिस और परिजन दोनों की गंगनहर में तलाश कर रहे थे। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह मोहित सचदेवा का शव आसफनगर झाल और मोहित आहूजा का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ। शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *