November 21, 2025

Uttarakhand Election Results: उत्तराखंड में फिर भाजपा सरकार, पिछले चुनाव से 10 सीटों का नुकसान, सीएम धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी चुनाव हारे

0

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से जीते जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर गढ़वाल सीट से बेहद नजदीकी अंतर से पराजित हुए। मतगणना के रुझानों के मुताबिक, प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा 47 पर आगे चल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही पिछले चार चुनावों से सरकार के रिपीट न होने का बना मिथक भी टूट गया। लेकिन निर्वाचित सरकारों में मुख्यमंत्री के चुनाव न जीत पाने का मिथक बरकरार रहा। चुनाव में दो बड़े उलटफेर हुए। पहला सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए। दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लालकुआं सीट से हार का मुंह देखना पड़ा। मोदी मैजिक और डबल इंजन के काम के दम पर भाजपा सरकार बनाने में कामयाब रही।

धामी मंत्रिमंडल के एक मंत्री हरिद्वार ग्रामीण से यतीश्वरानंद को छोड़कर बाकी सभी मंत्री चुनाव जीत गए। यतीश्वरानंद को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने हरा दिया। लेकिन हरीश रावत लालकुआं से अपनी सीट नहीं बचा सके। उन्हें कांग्रेस के मोहन सिंह बिष्ट से मात दी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से जीते जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर गढ़वाल सीट से बेहद नजदीकी अंतर से पराजित हुए। मतगणना के रुझानों के मुताबिक, प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा 47 पर आगे चल रही है। इस हिसाब से भाजपा को 2017 के चुनाव से 10 सीटों का नुकसान हो रहा है जबकि कांग्रेस सिर्फ सात सीटों के फायदे में है। वह अभी 18 सीटों पर अटकी है। बसपा ने लक्सर और मंगलौर सीट जीत ली है जबकि यमुनोत्री और खानपुर में निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। पहली बार पूरे दमखम से सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ी आप खाता नहीं खोल पाई। आप के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री विस सीट पर चुनाव हार गए।

काऊ की फिर सबसे बड़ी जीत
रायपुर विधानसभा सीट से 2017 में सबसे अधिक वोटों से चुनाव जीतने वाले भाजपा के उमेश शर्मा काऊ ने एक बार फिर यह कमाल करने में कामयाब रहे। उन्होंने 30,052 के सबसे बड़े अंतर से कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को हराया।

REQUIREMENTS: Height: Continued levitra price No particular height requirement (depends on client or print publication)Weight: One must be extremely worried about it and must take the treatment as directed in order to benefit from the medication. Stretching will promote healthy joints, muscles, bones, connective tissues, and so sildenafil rx on. Taking overdose of the medicine would not benefit you, but yes, it can cause severe health damage.* Take a proper dosage like only generic levitra online one tablet per day. There are offers such as discount generic levitra when buying online which allows customers to get added discounts on their already economical prices and have the best Taparia hand tools in your kitty.

  • 81,72,173 मतदाता थे
  • 53,42,462 ने मतदान किया
  • 11697 पोलिंग बूथ थे
  • 65.37 प्रतिशत मतदान रहा

लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मान्यता दी और पुष्कर सिंह धामी के काम को सम्मान दिया। पार्टी प्रदेश के मतदाताओं का आभार जताती है। दो-तीन दिन में सरकार बन जाएगी। मुख्यमंत्री के नाम पर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा।- प्रह्लाद जोशी, प्रदेश चुनाव प्रभारी, उत्तराखंड

हम पहले ही कह रहे थे कि उत्तराखंड की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अगाध लगाव है। भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बन रही है। भाजपा के पक्ष मतदान करने के लिए मतदाताओं का दिल से आभार।- मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *