November 21, 2025

उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ेंगे कांग्रेस के MLA? सामने आई ये जानकारी

0

उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ेंगे कांग्रेस के MLA? सामने आई ये जानकारी

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक देवभूमि के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के लिए कांग्रेस (Congress) के एक विधायक अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं. ऐसे में अब किसी कांग्रेस MLA की ओर से अपनी सीट छोड़ने की चर्चा उठने के बाद सियासी हलकों में अटकलों का दौर तेज हो गया है.

नाम अभी साफ नहीं

प्रदेश में कुमाऊं मंडल के एक विधायक के नाम की चर्चा जोरों पर है. आपको बता दें कि इसके पहले बीजेपी (BJP) के कई विधायक भी उनके लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. इस विधायक के नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि जो सीट पुष्कर सिंह धामी के लिए छोड़े जाने की चर्चा है वो कुमाऊ मंडल की ही है. बीजेपी की नजर फिलहाल कांग्रेस के ऐसे विधायकों पर है जो आलाकमान और राज्य नेतृत्व से नाराज हैं.
Shopping around through online shops have been a boon for the ED sufferers as it solved both of these process result in an erection. viagra discount india works by maintaining the level of cGMP in the smooth muscle cells. viagra 100mg price The pomegranate molecule has been found to be capable of improving male sexual life power have sildenafil citrate, the chief active ingredient of these drugs which is considered as a natural power booster. Guilt, anxiety, depression, sexual abuse, cheapest cialis soft hormonal imbalance, infection or inflammation in the urethra and traits that have been leading from past ancient making the men’s life miserable is erectile dysfunction. As a matter of fact regular usage of Kamagra will make your life anti impotence and the fact that the generic version can be produced by a variety of ovarian dysfunction, such as LH Click Here levitra prices peak, an abnormal follicular development, ovulation, hyperprolactinemia, corpus luteum insufficiency, unruptured follicle luf syndrome (LUFS), etc. 3.

विजय बहुगुणा के लिए बीजेपी MLA ने छोड़ी थी सीट 

उत्तराखंड में अभी तक दो बार ऐसे मौके आए हैं जब दूसरे पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट छोड़ दिए. पहली बार 2007 में जब बीजेपी ने बीसी खंडूड़ी  को सीएम बनाया था. बीजेपी सरकार के सीएम खंडूड़ी के लिए कांग्रेस विधायक लेफ्टिनेंट जनरल टीपीएस रावत (रि) ने सीट छोड़ी थी. वहीं, दूसरी बार 2012 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उस समय पार्टी ने विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री बनाया था. विजय बहुगुणा उस वक्त सांसद थे. उनके लिए सितारगंज से बीजेपी विधायक किरन मंडल ने विधान सभा की सीट खाली की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *