उत्तराखंड: पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र में धामी सरकार का 21 हजार करोड़ का बजट, सबसे ज्यादा खर्च वेतन-पेंशन पर
लेखानुदान में कुल 21 हजार 117 करोड़ में से आठ हजार 25 करोड़ का खर्च वेतन और पेंशन पर किया जाएगा। सालभर में सरकार कर्मचारियों के वेतन पर 17390 करोड़ खर्च करती है, जिसमें से इस लेखानुदान में 5796 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

उत्तराखंड में चार महीने के लिए पेश किए गए लेखानुदान में किए गए प्रावधान में सबसे ज्यादा खर्च वेतन और पेंशन पर ही होगा। सरकार करीब 3700 करोड़ रुपये ऋण अदायगी और ब्याज अदायगी पर खर्च करेगी। नए वित्तीय वर्ष के कुल 62 हजार 468 करोड़ बजट में से 24 हजार 77 करोड़ खर्च वेतन और पेंशन पर होना है।
At the same time, repeated or very serious damages to the mouthsofthesouth.com tadalafil 25mg same osseous area may cause degradation of the bone marrow scouting out the damaged tissue in order to repair it. These all tablets, soft tablets, Continue Shopping cialis australia prices jellies have short response time as well as long-lasting results. Apart from find out address viagra 100mg above all, if you are wondering how to get a woman turned on. You can make a blend of half boiled egg, ginger juice and honey and consume to cure sexual mouthsofthesouth.com buy women viagra weakness.
लेखानुदान में कुल 21 हजार 117 करोड़ में से आठ हजार 25 करोड़ का खर्च वेतन और पेंशन पर किया जाएगा। सालभर में सरकार कर्मचारियों के वेतन पर 17390 करोड़ खर्च करती है, जिसमें से इस लेखानुदान में 5796 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार, पेंशन के लिए सालभर में 6687 करोड़ में से लेखानुदान में 2229 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
सरकार ने ब्याज अदायगी के लिए लेखानुदान में 2275 करोड़, ऋण अदायगी के लिए 1563 करोड़ का प्रावधान किया है। इसके अलावा पूंजी परिव्यय पर 2256 करोड़, सोशल सिक्योरिटी पेंशन पर 476 करोड़, स्थानीय निकायों के लिए 460 करोड़, मैटेरियल व सप्लाई व अन्य के लिए 4709 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
