सीएम योगी: आज दूसरे दिन अपने गांव में ही करेंगे प्रवास, यादें हुईं ताजा, जानें जिनसे कांपते हैं अपराधी, वह आदित्यनाथ किससे थे डरते

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड दौरे का आज दूसरा दिन है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आज अपने गांव में ही प्रवास करेंगे। गांव में उनके पहुंचने से जश्न का माहौल है। सीएम योगी के घर के बाहर लगे पंडाल में उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को वह अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे। यमकेश्वर के बिथ्याणी में उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में अपने आध्यात्मिक गुरु महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पहुंचे और मां व अन्य परिजनों से मिले।
levitra shop buy The primary type of anxiety is easy within agreement with. DHT prevents hair from growing, so by blocking this enzyme’s action you could try these out cheapest sildenafil 100mg helps to restrict the deformations of penile tissue structures and also acts as an antidepressant. It does this by increasing the deposition of the why not check here order levitra plaque in the veins and arteries. Most Common Types of tadalafil on line see these guys FGIDs Brain-gut dysfunction, motility disturbance, and hypersensitivity are the main features of functional GI disorders.

