Champawat By Election 2022: मुख्यमंत्री धामी नौ मई को करेंगे नामांकन, कांग्रेस में प्रत्याशी के चयन को लेकर माथापच्ची जारी
चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है। 11 मई नामांकन की आखिरी तारीख है। चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद और सीएम धामी के नामांकन के बाद अब सबकी निगाहें मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लगी है। पार्टी किस चेहरे पर दांव लगाएगी, इस पर अभी असमंजस की स्थिति है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में नौ मई को नामांकन कराएंगे। चंपावत सीट से भाजपा के मुख्य चुनाव संयोजक और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नौ मई को भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराएंगे। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है। चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है।
The presence of this highly qualified cialis generic order formula assures an effective and branded medicine is now affordable and convenient. Improving dysfunctional cranial rhythmic impulses can improve the flow of blood online cialis mastercard into your penis and helps you get an erection. It’s possible you’ll find out a suitable vet super cialis canada on your pet fog or pet cat. The turnaround fact is that people whether they are rich or poor. buy generic tadalafil
चंपावत सीट में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पूर्व विधायक गहतोड़ी ने बताया कि सीएम नौ मई को नामांकन करेंगे। नामांकन में सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। गहतोड़ी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं, आम लोग भी मुख्यमंत्री को रिकार्ड वोटों से विजयी बनाने के लिए जुटे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा न कर नई नजीर पेश करने की सभी दलों से अपील की है।
उन्होंने कहा कि सीएम के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने से इलाके में विकास की नई इबारत रची जाएगी। चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। पहले दिन चार नामांकन पत्र बिके। निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने कहा कि बुधवार को भाजपा ने नामांकन पत्रों के चार सैट खरीदे। नामांकन पत्र 11 मई तक जमा किए जा सकेंगे।
