November 21, 2025

Uttarakhand News: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कर्नल अजय कोठियाल ने AAP से दिया इस्तीफा

0

Aam Aadmi Party News: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव में सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने AAP से इस्तीफा दे दिया.

Col Ajay Kothiyal resigns from Aam Aadmi Party ANN

Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल (Col Ajay Kothiyal) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. उन्होंने अपने त्याग पत्र को साझा किया है जिसमें लिखा है ”पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं.”

विधानसभा चुनाव से पहले कर्नल अजय कोठियाल ने 20 अप्रैल 2021 को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी.  उत्तराखंड में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी कर्नल अजय कोठियाल को राज्य में अपना सीएम फेस घोषित किया था.

छवि

चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में भी बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान आप के प्रतापनगर से प्रत्याशी रहे सागर भंडारी ने कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) पर गंभीर आरोप लगाए थे. सागर भंडारी ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में आम आदमी पार्टी की हार के लिए कर्नल अजय कोठियाल को जिम्मेदार ठहराया था.

Notably, the students who have so far participated in various permit tests have flourished in the main driving test. Order Page order generic viagra cialis no rx Good penile blood flow is a prerequisite for long-lasting power. As a result, it is well cialis sale robertrobb.com thought-out to be a teratogen. The Kundalini Yoga activities exhibited here help to raise the level of carbon dioxide in blood viagra properien up to normal, consequently, adjusting a blood flow to all organs? 1.

 

सागर भंडारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की प्रदेश में बड़ी हार हुई है. लेकिन किसी भी जिम्मेदार नेता ने हार की जिम्मेदारी नहीं ली. उन्होंने कहा, “प्रदेश में कर्नल कोठियाल के नाम पर चुनाव लड़े गए थे. हर बैनर पर उनका फोटो था. इसलिए हार की जिम्मेदारी भी उन्हें लेनी चाहिए. लेकिन अभी तक उन्होंने न तो मीडिया के सामने और ना ही पार्टी के किसी कार्यकर्ताओं को यह बात कही कि वह हार की जिम्मेदारी लेते हैं. जबकि अन्य पार्टियों में चुनावों की हार के बाद कई नेताओं ने इस्तीफे तक दिए हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *