Punjab News: पंजाब में पुलिस से ज्यादा लोगों के पास असलहे, प्रदेश में 4.25 लाख अत्याधुनिक लाइसेंसी हथियार
2019 में राज्य सरकार ने लाइसेंसी हथियारों के मामले में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए संशोधित एक्ट को पंजाब में भी लागू करते हुए लाइसेंस हासिल करने की प्रक्रिया को सख्त कर दिया है।
प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में प्रदेश की कानून-व्यवस्था और शासकीय नाकामी की चर्चा कुछ दिन में थम जाएगी। गैंगस्टरों के हाथों कितने और लोग मारे जाएंगे, फिलहाल यह कहना मुश्किल है लेकिन पंजाबियों का हथियार रखने का शौक उन्हें और पंजाब को किस दिशा में ले जा रहा है, सिद्धू मूसेवाला की हत्या से साफ हो गया है।
सरकार के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश की लगभग तीन करोड़ की आबादी में से सवा चार लाख लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। यह मामूली नहीं बल्कि लाखों रुपये कीमत के अत्याधुनिक विदेशी हथियार हैं। वहीं, राज्य पुलिस की कुल 82000 की नफरी के पास सिर्फ सवा लाख हथियार हैं, जिनमें आतंकवाद के दौर के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस तरह पुलिस के मुकाबले पंजाब में लोगों के पास ज्यादा हथियार हैं लेकिन राज्य में आपराधिक गतिविधियों में यह हथियार कभी इस्तेमाल नहीं होते बल्कि आज तक जितने भी अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ते रहे हैं, उनके पास से देसी कट्टे या अवैध रिवॉल्वर आदि बरामद होते रहे हैं। इन अवैध हथियारों का कोई रिकॉर्ड राज्य सरकार या पुलिस के पास नहीं है।


маркетплейс аккаунтов соцсетей магазин аккаунтов
Social media account marketplace Account Trading Service
accounts market account trading platform
buy accounts https://buy-accounts.live
buy fb ad account https://buy-ads-account.work
buy fb business manager buy-verified-business-manager.org
tiktok ads account for sale https://tiktok-ads-account-buy.org