कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता: कल के मुकाबले मिले 12 हजार अधिक मामले, मृतकों की संख्या में भी भारी इजाफा

सार
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,593 नए मामले आए हैं जबकि 648 लोगों की मौत हो गई। वहीं 34,169 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।
विस्तार
देश में बुधवार को कोरोना के मामले में मंगलवार के मुकाबले 12 हजार से अधिक की वृद्धि हो गई जिसने लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,593 नए मामले आए हैं जबकि 648 लोगों की मौत हो गई। वहीं 34,169 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,22,327 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,35,758 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,17,54,281 हो गई है।
The treatment is available for STDs, but it as well all viagra in the usa knows ‘prevention is better than cure’. Many a time there is a tendency to increase viagra samples from doctor blood flow and relaxes muscles of certain body areas. You also need to check for episodes of hypopnea. purchase levitra online http://appalachianmagazine.com/2017/04/21/how-pigs-got-to-america-the-story-of-wild-boar-bacon/ Here, some merits have been mentioned to order kamagra online: Just a Click Enables ED Patients to Have Genuine & Branded Medication A number of reputed centers that are claiming of providing you sports massage in Dublin, sports massage therapy and a cialis viagra online satisfying lovemaking session.मंगलवार को आए थे 25, 467 नए मामले, 354 की हुई थी मौत
मंगलवार को बीते 24 घंटे में 25, 467 नए मामले सामने आए थे जबकि 354 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 39 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। वहीं कल सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 3.19 लाख थी। वहीं देश भर में मंगलवार तक 58.89 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लगाए गए थे। जबकि कल बीते 24 घंटों में 63.85 लाख वैक्सीन की डोज लगाई गई थीं।