नैनीताल के नजारे ज्यादा जेब ढीली कराएंगे, जानें पार्किंग से लेकर होटल के नए रेट

पहले नैनीताल दर्शन 1200 से 1400 रुपये में होते थे, लेकिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते संचालक 1800 से 2200 रुपये तक भी वसूल रहे हैं। इसी तरह कुमाऊं मंडल विकास निगम ने नैनीताल से स्नो व्यू तक रोप-वे का किराया 230 से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया है। केव गार्डन घूमने के लिए भी अब 60 की जगह 100 रुपये देने होंगे। कई रेस्तरां संचालकों का कहना है कि गैस, पेट्रोल, डीजल के साथ सब्जियां, खाद्य तेल से लेकर हर चीज महंगी है। ऐसे में दाम बढ़ाना मजबूरी है।
कहां-कितनी वृद्धि
सेवा पहले अब
छोटी गाड़ी से सैर 1200 1800
रोप-वे शुल्क 230 300
Admitting they can affect your admiration they are not rx viagra focused on each other. It is only usual if the dosage can be altered to lower value or even you ask for any alternative way of treatment. buy tadalafil in canada The utility of penis pumps is to treat the issue, sildenafil online no prescription some lifestyle changes will have to be made. In other words, surgery is not the best but compared to other drugs levitra free sample it gives more effects and power which others fail to give.
केव गार्डन का शुल्क 60 100
होटल किराए में थोड़ी राहत: पर्यटकों के लिए राहत की बात ये है कि नैनीताल के होटलों में कमरों के किराए में 2019 के बाद से इजाफा नहीं हुआ है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के चलते सफर 40% तक महंगा हो गया है। हम भी दाम बढ़ाने को मजबूर हैं।
नीरज जोशी, अध्यक्ष, नैनीताल टूर एंड टैक्सी एसोसिएशन
