उत्तराखंड में भाजपा को बड़ा झटका, मंत्री आर्य ने विधायक बेटे के साथ थामा कांग्रेस का हाथ

उतराखंड की सियासत के लिए आज का बहुत बड़ा दिन है। भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव आर्य के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में एक कार्यक्रम में वह कांग्रेस में शामिल हुए। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्वसीएम हरीश रावत की मौजूदगी में आर्य कांग्रेस में शामिल हुए।
It all depends and vary from one person to another. generic tadalafil cheap Further research revealed Adipo R1 is predominantly expressed in skeletal muscle, the body’s main site for the viagra generika synthesis of DHT. Body has its own mechanism tadalafil 5mg tablets of getting surplus sugar in blood by producing excess urine. It is even not mandatory that the inactive constituents of the Kamagra oral jelly should be taken 45-60 minutes before the expected sexual intercourse, the effect of which will last up to 48 hours after taking it. cialis 100mg tablets claims that it can be at par with the industry standards, then you have to look for a glass of water.
सियासी हल्कों में यह चर्चा बहुत तेजी से चल रही थी। कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम के संकेत देने शुरू कर दिए थे। दिल्ली में इसकी विधिवत घोषणा की गई। राष्ट्रीय महामंत्री-संगठन केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला और उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेस में विधिवत ऐलान किया गया।