Tata ग्रुप का ये शेयर दिलाएगा दमदार रिटर्न, Rakesh Jhunjhunwala का भी है फेवरेट

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio stock: इंडियन होटल्स बीते एक साल में 125 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.
ICICI Direct BUY call on Indian Hotels: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल इंडियन होटल्स के शेयरों (Indian Hotels) ने निवेशकों को जबरदस्त कमाई कराई है. इंडियन होटल्स के शेयरों ने एक साल में 125 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी की सलाह (Buy Indian Hotels) देते हुए 240 रुपये का टारगेट प्राइस अगले 12 महीने के लिए रखा है.
Indian Hotels: एक साल में 125% दिया रिटर्न
इंडियन होटल्स बीते एक साल में 125 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. वहीं, इस साल अबतक 73 फीसदी से ज्यादा की तेजी इस शेयर में आ चुकी है. 12 अक्टूबर को शेयर भाव 214 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. करंट प्राइस से ये शेयर टारगेट प्राइस के आधार पर 12 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है. राकेश झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स के 2.5 करोड़ शेयर हैं. झुनझुनवाला की कंपनी में 2.1 फीसदी होल्डिंग है, जिसकी 12 अक्टूबर को वैल्यू 537.3 करोड़ रुपये रही. टाटा मोटर्स झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक रहा है और लंबे समय से इनके पोर्टफोलियो में है.
क्या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट
ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंडियन होटल्स के पास अपने ताज, विवांता, जिंजर ब्रांड्स जैसे ब्रांड के लिए होटल इंडस्ट्री में डायविर्सफाइड पोजिशन है. रूम इन्वेंट्री 19,425 रुम्स की है. इसके अलावा, कंपनी का अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई, मालदीव में लग्जरी सेगमेंट भी मौजूदगी है. कंपनी को अपने मुख्य प्रमोटर टाटा संस से मजबूत सपोर्ट है और टाटा ग्रुप के लिए यह एक अहम स्ट्रैटजिक बिजनेस है. हॉलीडे डेस्टिनेशंन पर रूम्स की डिमांड बढ़ रही है. इसका फायदा कंपनी को मिल सकता है.
Sildenafile citrate is the most active ingredient of why not look here viagra sans prescription which has been used for ED since 1997. You viagra sale mastercard can buy Kamagra online easily. / Kamagra has an active ingredient called Sildenafil citrate which helps men achieve healthy erections and experience pleasurable lovemaking up to 6 hours. No wonder that the hand purchase cialis bags of many supermodels contain bottles of Freeze Dried Acai. They sell drugs at affordable sildenafil tablets prices to ED sufferers.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी की बैलेंस शीट मजबत है. इसके मार्जिन में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट इंडियन होटल्स के शेयर पर पॉजिटिव बना हुआ है और उसने ‘बाय’ रेटिंग को बनाए रखा है. शेयर के लिए टारगेट प्राइस 240 रुपये और टारगेट पीडियड 12 महीने का है.