October 6, 2025

‘O.A.T.S.’ को नाश्ते में खा जाएगी Bajaj’, बोले राजीव बजाज, भाविश ने दिया ये जवाब!

0

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट पर पकड़ बनाने की जंग अब सिर्फ सड़कों पर सीमित नहीं रही है. बजाज ऑटो के प्रमुख राजीव बजाज के एक बयान ने बवाल मचा दिया है और अब इस पर Ola Electric के भाविश अग्रवाल और Ather के तरुण मेहता ने करारा जवाब भी दिया है. जानें क्या है पूरा मामला

जल्द मार्केट में आने वाला है Ola Scooter

 

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट पर पकड़ बनाने की जंग अब सिर्फ सड़कों पर सीमित नहीं रही है. बजाज ऑटो के प्रमुख राजीव बजाज के एक बयान ने बवाल मचा दिया है और अब इस पर Ola Electric के भाविश अग्रवाल और Ather के तरुण मेहता ने करारा जवाब भी दिया है. जानें क्या है पूरा माम

 

‘OATS को खा जाएगी Bajaj

 

Bajaj Auto के प्रमुख राजीव बजाज ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट के बारे में कहा कि ‘ मैं BET (Bajaj, Royal ‘Enfield’ और TVS) को लेकर शर्त लगाने के लिए तैयार हूं. हम चैंपियन हैं और उनका एक अच्छा रिकॉर्ड है. और चैंपियन नाश्ते में OATS (Ola, Ather, Tork Motors और SmartE) खाते हैं

 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को नई Bajaj Pulsar 250 के दो नए मॉडल लॉन्च करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये बात कही. इसे लेकर Ola Scooter के भाविश अग्रवाल और Ather के तरुण मेहता ने अपने अंदाज में जवाब दि

 

Congress, on the other hand, would rather play “Pin the Tail on the Donkey,” rather than doing their job, and the media and the American overnight cheap viagra people let them get away with it. Alcohol is a depressant of the nervous system, which really effect the sexual power in both price viagra men and women. It decrease the ability of the body to use nitric Oxide supplements but it should be with care as too much arginine may cause adverse effects on the soft muscles of body and so it is essential that you adopt the proper treatment and live a healthier sexual life. viagra without prescription online If you experience this condition, you must seek immediate medical advice. generic viagra wholesale http://www.heritageihc.com/buy1967.html
भाविश के ट्वीट ने लगाई ,आग

 

दरअसल भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने इस बयान का सीधे जवाब नहीं दिया, बल्कि एक ट्विटर यूजर के ट्ववीट को ‘फायर’ इमोजी के साथ री-ट्वीट किया

 तरुण मेहता ने ली चुटकी

 

राजीव बजाज के बयान पर Ather के सीईओ तरुण मेहता ने भी चुटकी ली. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘मानना पड़ेगा, राजीव बजाज के OATS और BET वाले बयान ने आज मेरा दिन बना दिया. इस उद्योग में कभी भी नीरस पल नहीं आता

जल्द आने वाला है Ola Scooter

 

Ola Electric का इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro लॉन्च हो चुका है. सितंबर में कंपनी ने इसकी परचेज विंडो ओपन की थी और मात्र दो दिन में कंपनी ने 1,100 करोड़ रुपये के स्कूटर बेचे थे. अब कंपनी 10 नवंबर से इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू करने के बाद डिलीवरी करने की तैयारियों में लगी है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *