एक दिन में ही 1,000 रुपये के बन गए 2.37 करोड़ रुपये, इस क्रिप्टोकरेंसी ने दिया बंपर रिटर्न
क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrency) कुछ ही घंटों में आपको मालामाल या कंगाल कर सकती हैं। क्रिप्टोकरेंसीज (माइक्रो टोकन) अचानक तेज उछाल या गिरावट के लिए जानी जाती हैं। क्रिप्टोकरेंसी सिर्फ 1 या 2 दिन में हजारों गुना रिटर्न दे जाती हैं। एक क्रिप्टोकरेंसी में तो सिर्फ 24 घंटे में ही 2,35000 पर्सेंट से ज्यादा उछाल आया है। यानी, जिस किसी ने इस क्रिप्टोकरेंसी में 24 घंटे पहले 1,000 रुपये लगाए मौजूदा समय में यह पैसा 2.37 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, सभी लोग ऐसे माइक्रो टोकन (क्रिप्टोकरेंसी) से पैसा नहीं बना पाते हैं।
24 घंटे में आया 2,35000 पर्सेंट से ज्यादा उछाल
स्क्विड गेम्स बेस्ड SQUID (स्क्विड) और Kokoswap (KOKO) क्रिप्टोकरेंसीज में भी पिछले कुछ समय में तेज उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 2,35000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न देने वाली क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम मेटा (Ethereum Meta) है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में क्वॉइनमार्केटकैप के डेटा के हवाले से बताया गया है कि इथेरियम मेटा में 24 घंटे में 2.35 लाख पर्सेंट से ज्यादा उछाल आया है।
buy brand levitra There are numerous techniques readily available for this condition including some common mental and physical factors. Moreover, Fallon has cialis no prescription expressed his desire to have sex. Eat this medicine an hour before making love with the partner which can lead you to better health! Detox: A good intestinal cleansing program is one that cleanses the mucoid plaque, increases nutrient absorption and improves peristaltic action that grows healthy cells… buying levitra The blood circulation in the muscles makes them more relaxed that helps to perform the work in time of need it is the generic levitra muscles will perform perfectly.
0.0001194 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई इथेरियम मेटा
डिजिटल टोकन इथेरियम मेटा पिछले 24 घंटे में 0.00000005033 डॉलर से 0.0001194 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह क्रिप्टोकरेंसी 0.00006449 डॉलर के लेवल पर पहुंच गई। इस क्रिप्टोकरेंसी (डिजिटल टोकन) का टोटल मार्केट कैप 85 लाख डॉलर से कुछ ज्यादा ही है। पिछले 24 घंटे में इसके ट्रेडेड वॉल्यूम में 160 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। इस क्रिप्टोकरेंसी की टोटल सप्लाई 99,000,000,000 है जो कि इस टोकन की मैक्सिमम लिमिट है। डेटा बताते हैं कि 50.01 बिलियन इथेरियम मेटा टोकन्स सर्कुलेशन में थे। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में इथेरियम मेटा (Ethereum Meta) नया नाम नहीं है। यह करीब 3 साल से है।