October 6, 2025

क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम? सरकार की तरफ से आया बड़ा बयान

0

क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम? सरकार की तरफ से आया बड़ा बयान

पाकिस्तान में दो दशक से भी अधिक समय के बाद कोई बड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट की वापसी होगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में होगा। पाकिस्तान में 29 साल बाद आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट होगा। वहां आखिरी बार 1996 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए थे। लेकिन अब वह पहली बार अकेले आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा। लेकिन अब सवाल उठने लगा है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने ​के लिए भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान जाएगा। हालांकि आईसीसी इवेंट का बहिष्कार करना भारत के लिए मुश्किल है। लेकिन अभी तय नहीं है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेगा या नहीं।

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिलने के बाद भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का भी इस मामले पर बयान आया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने का फैसला गृह मंत्रालय लेगा। टाइम्स नाउ ने ठाकुर के हवाले से कहा, ‘जब समय आएगा तब भारत सरकार और गृह मंत्रालय चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर फैसला करेंगे। कई देश सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से पीछे हट गए हैं। हम तब सुरक्षा का आकलन करेंगे और निर्णय लेंगे। पहले भी, कई देशों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वहां खेलते समय कई खिलाड़ियों पर हमला भी किया गया था और यह एक बड़ा मुद्दा है जिससे निपटा जाना चाहिए।’
That would be lame and she prices viagra generic would delete my email right away. She has had an NFL player staying in the home, saw it rented by someone recovering from a full lung transplant procedure, cialis in spain and many other high-quality clients seeking Nashville furnished rentals. And this is effective to activate collaterals, harmonize generika tadalafil 20mg qi and blood, improve the function of the body, and enhance immunity. So, order sildenafil delivery is not a brand name of a medicine.

2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद से अब तक किसी बड़ी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली द्विपक्षीय सीरीज साल 2012 में खेली गई थी तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। उसके बाद से ये दोनों देश केवल आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *