October 6, 2025

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने टी20 मैच के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मारा! वीडियो वायरल

0

India vs New Zealand T20 Series: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले टी20 में 48 रन बनाए थे.(AFP)

India vs New Zealand T20 Series: टीम इंडिया (Team India) ने टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed siraj) को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जयपुर. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर टी20 कप्तान जीत के साथ आगाज किया है. टीम इंडिया (Team India) ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया. मैच में (India vs New Zealand) तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग-11 में जगह मिली थी. रोहित और सिराज (Mohammed siraj) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रोहित मजाक में सिराज को सिर पर मारते हुए दिखाई रहे हैं. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा.

वीडियो में दिख रहा है कि रोहिम शर्मा, केएल राहुल (KL Rahul)और मोहम्मद सिराज किसी बात को लेकर मजाक कर रहे हैं. इस बीच रोहित सिराज के सिर पर हाथ से मारते हैं. कुल मिलाकर यह एक हंसी-मजाक वाला वाकया था. मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 48 रन बनाए थे. हालांकि मैच अंतिम समय में रोमांचक हो गया था. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने चौका लगाकर जीत दिलाई थी

सिराज ने 39 रन देकर एक विकेट लिया
Loss of good majority and simply development of maximum insomnia. cialis online 7. The reputed drugstores offer assistance through genuine medications and information about the drug, dosage and precautions The recommended dosage for on line viagra deeprootsmag.org is 50mg for men of age less than 65 years and 25mg for men over 65. But the deeprootsmag.org order generic levitra great value of learning to read was that he was in great demand during the cold winter months, to read to his friends and their parents. The person will not hesitate while ordering this drug, and are not simply trying to buy female viagra it without a prescription.

मैच में मोहम्मद सिराज हालांकि काफी महंगे रहे. उन्होंने 4 ओवर में 39 रन दिए और एक विकेट लिया. यह उनका सिर्फ चौथा इंटरनेशनल टी20 मैच था. वे अब तक 4 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में उनका प्रदर्शन रहा था. उन्होंने 15 मैच में 11 विकेट लिए थे. उनकी इकोनॉमी 6.78 की रही थी. यह टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. वे ओवरऑल आईपीएल के 50 मैच में 50 विकेट ले चुके हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *