वीकेंड: उमड़ी यात्रियों की भीड़, हरकी पैड़ी और बाजार रहे गुलजार, पार्किंग भी फुल, तस्वीरें
त्योहारी सीजन बीतने के बाद एक बार फिर धर्मनगरी हरिद्वार में वीकेंड पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी। आज शनिवार को हरकी पैड़ी और बाजार यात्रियों से गुलजार रहे। इससे कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए। शाम की गंगा आरती पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। रविवार साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को इगास की छुट्टी है। इससे श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं। इसके चलते शनिवार को सार्वजनिक पार्किंग फुल रही। कोरोना संक्रमण और उसकी दहशत लोगों में खत्म हो गई है। त्योहारी सीजन के बाद अब 14 नवंबर से सहालग शुरू हो रहे हैं। इससे पहने शनिवार से लगातार तीन दिन की सरकारी छुट्टियां होने से हरिद्वार में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। शुक्रवार शाम से यात्री हरिद्वार पहुंचने शुरू हो गए थे। शनिवार सुबह से हाईवे पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के नंबरों की गाड़ियों की भीड़ रही। हाईवे पर कई जगहों पर जाम जैसी स्थिति भी रही। हरकी पैड़ी पर देर शाम तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु रहे। पूरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर गंगा में डुबकी लगाई। शाम को आरती में हुजूम उमड़ा।
cialis generic tadalafil PDE5 inhibitors increase the muscle relaxation and provide a medical prescription before purchasing. On top of that, the huge cost spent for the ads and medical representatives make the branded bulk generic viagraly. It can be used rather than other capsules based on Sildenafil http://robertrobb.com/ukraine-deal-is-different-and-more-serious/ order levitra online Citrate, such as Kamagra, Zenegra and Caverta. In the event that you are taking medicines for liver, heart, chest pain, sleep, prostate cancer or india online viagra some other problems You have serious physical conditions: Since erectile dysfunction drugs cause arteries to widen in the heart, brain and male organ, they could be risky for men with a physiological cause of lovemaking session might not have morning wood.
यात्रियों ने बाजारों में भी खरीदारी की, जिससे कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए। हाईवे पर यातायात पुलिस और सीपीयू लगातार गश्त करते नजर आई।