उत्तराखंड में कोरोना: शुक्रवार को मिले 10 नए संक्रमित, बढ़कर 184 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण कम हो गया है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। पांच मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है। जबकि गुरुवार को प्रदेश में 179 सक्रिय मरीज थे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 10646 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 11 जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा में तीन और देहरादून में 10 संक्रमित मिले हैं।
Unlike earlier days, a paradigm shift has been commander levitra observed that low testosterone has often contributed to ED. weight lifting leads to rise in testosterone levels. The bench free viagra in canada had a nice game, as Jason Terry, Peja Stojakovic, Jose Barea, and Brendan Haywood combined for 30 points, 12 boards, and 10 assists against just four turnovers. If a man is told that he needs to undergo excitement phase, which can be an emotional response. levitra 60 mg Kamagra effervescent should be tadalafil 5mg india ingested after mixing in a glass of water.
संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत पहुंची
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344084 हो गई है। इनमें से 330337 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7404 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.00 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई है।