October 6, 2025

हरिद्वार: तीर्थनगरी में जंगली हाथियों ने मचाया हाहाकार, कई जगह दीवारें तोड़ीं, गुलदार ने बाइक सवार पर किया हमला

0

पथरी के रानीमाजरा गांव में गुरुवार की रात में हाथी आबादी में घुस आया और हाथी ने उत्पात मचाते हुए ग्रामीण राजेश चौहान की दीवार तोड़ दी।रिहायशी इलाकों में लगातार पहुंच रे हाथी

तीर्थनगरी हरिद्वार में जंगली हाथियों के आबादी क्षेत्र में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को यहां हाथियों ने कई जगह तोड़-फोड़ कर दी है। वहीं जिले के धनौरी क्षेत्र में एक गुलदार ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया।

ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी रोष
पथरी के रानीमाजरा गांव में गुरुवार की रात में हाथी आबादी में घुस आया और हाथी ने उत्पात मचाते हुए ग्रामीण राजेश चौहान की दीवार तोड़ दी। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में आबादी में हाथी के आने की सूचना रात में वन विभाग को दिए जाने के बाद भी कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी रोष बना हुआ है।

पूर्व प्रधान सुशील सैनी ने बताया कि रात में करीब एक बजे आबादी में एक हाथी घुस आया और दो घंटे तक गांव की गलियों में घूमता रहा है। मोहित सैनी, देशराम सैनी, नीशू सैनी आदि ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों ने खेतों में गेहूं, सरसों व गन्ने की फसलों का नुकसान किया है।

ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने और रात में वनकर्मियों से गश्त कराने की मांग की है। वन रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल का कहना है कि शुक्रवार की सुबह उन्हें रानीमाजरा में आबादी में हाथी आने की जानकारी मिली है। वहीं हरिद्वार हाथियों ने पुलिस लाइन की दीवार भी तोड़ दी है।

The bark of india sildenafil the Eurycoma Longifolia also produces other alternative medicines. buy canadian viagra But, do all couples have the same level of help. These new versions are sildenafil https://www.energyhealingforeveryone.com/energy.html order discount viagra contained jellies, soft tablets and effervescent. energyhealingforeveryone.com tadalafil generic online Despite best efforts, if you are still having difficulties with sex, see a sex therapist.
ग्रामीणों ने गुलदार को भगाकर युवक की जान बचाई
वहीं धनौरी कोटा मुरादनगर मार्ग  पर आम वाली पुलिया के समीप  गुलदार ने शुक्रवार सुबह मंडी जा रहे बाइक सवार पर हमला कर दिया। पीछे से आ रहे ग्रामीणों ने गुलदार को भगाकर युवक की जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह अरविंद निवासी कोटा मुरादनगर किसी काम से रुड़की सब्जी मंडी जा रहा था। जैसे ही वह आम वाली पुलिया के समीप पहुंचा तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने बाइक सवार अरविंद पर झपट्टा मार दिया। जिससे उसकी बाइक गिर गई और युवक घायल हो गया। इतने में पीछे से आ रहे दूसरे ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदार को भगाया।

जस्ववाला गांव के पूर्व प्रधान देशराज, गौरव, जैनिश और आशीष का कहना है पिछले दो-तीन दिनों से आम वाली पुलिया के समीप गुलदार दिखाई पड़ रहा है। गुलदार की लगातार दस्तक से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

रेंजर राम सिंह का कहना है कि गश्ती टीम को लगातार गश्त करने को आदेशित कर दिया गया है। पिंजरा लगाने को लेकर उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *