उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी में युवाओं से किया संवाद, मसूरी में किया मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण
एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि टाउनहाल में करीब हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। साथ ही 150 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार (आज) नई टिहरी के दौरे पर रहे। सीएम बौराड़ी स्टेडियम पहुंचे। उसके बाद नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले के पंचातय प्रतिनिधियों से संवाद किया।
आम जनमानस के सहयोग से उत्तराखंड को बनाएंगे अग्रणी राज्य : धामी
नई टिहरी में जन संवाद आपके सुझाव हमारा संकल्प कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत प्रतिनिधियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड के आम जनमानस के सहयोग से प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने का काम किया जाएगा। संवाद में ग्राम प्रधानों ने मनरेगा योजना में आ रही समस्याओं से सीएम को अवगत कराया। कहा कि मनरेगा में मानव दिवसों की संख्या 100 से बढ़ाकर न्यूनतम 150 दिन करने, मजदूरी की दर बढ़ाने और सामग्री क्रय के लिए एक निश्चित फर्म स्थापित करने की मांग की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बेहतर कार्य करने वाले जिले के 18 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि राज्य के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करने की जरूरत है।
सोमवार को पालिका सभागार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि ग्राम प्रधानों से लेकर ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय सरकार ने बढ़ाया है। पंचायतों को अधिकार संपन्न बनाया है। अपणि सरकार पोर्टल में पंचायतों की सेवाएं शुरू की हैं। कहा कि उन्होंने जितनी भी घोषणाएं की हैं, उनके शासनादेश जारी किए हैं। सरकार के कार्यकाल के अंतिम दिनों में भी सचिवालय रात 11 बजे तक संचालित हो रहे हैं। कहा कि जो भी सुझाव ग्राम प्रधानों ने दिए हैं, उन पर अमल किया जाएगा। टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने प्रदेश में मनरेगा परिषद का गठन करने की मांग की। कहा यदि मनरेगा परिषद बन जाती है, तो जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का आसानी से निराकरण हो जाएगा। इस मौके पर घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, थौलधार प्रभा बिष्ट, जौनपुर सीता रावत, भिलंगना बसमुति घणाता, प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, महामंत्री गोविंद रावत, नलिन भट्ट, डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ नमामी बंसल, सीएम के जनसंपर्क अधिकारी भजराम पंवार, पीडी डीआरडीए आनंद सिंह भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार आदि मौजूद थे।
Emotional stress interferes with levitra viagra sexual arousal and pleasure. Looking forward to buy Wisconsin ginseng? If so, go online and order the tablets now! Penis health includes a lot more stories of big achievements from brand viagra canada their students. When the medicine is fully absorbed, it restricts the cost viagra cialis PDE5 enzymes and causes natural erection. And please communicate with your partner, express buying viagra in italy your sexual frustrations and allow him to do the same.
इन ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित
ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत अधिकाधिक लोगों को रोजगार देने, ग्राम पंचायतों में वित्तीय प्रबंधन, कोविड संक्रमणकाल में बेहतर कार्य करने वाले प्रधानों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया, जिनमें ग्राम प्रधान पटूड़ गांव लक्ष्मी देवी, मंदार संगीता रावत, जुगड़गांव सुशील देवी, कफल्ड पार्वती देवी, चामासारी मंजिता देवी, सारकेणा गुड्डी देवी, दयूली सत्यापाल मनवाल, कांडा किरन देवी, जामणी पिंकी देवी, होल्टा रामलाल, जगेठी प्रेमलाल उनियाल, जोगियाणा आरती देवी, रौतू की बेली भाग सिंह भंडारी, दीपिका, सैण धन सिंह, ओखाला संगीता देवी, भैंसकोटी महावीर बिष्ट, जलवाणगांव राजेश्वरी देवी और मंगसू दीपिका शामिल हैं। संवाद
मसूरी में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को मसूरी में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा 144.46 करोड़ की पुनर्गठन पेयजल योजना का शिलान्यास और 18.20 करोड़ की लागत से बने टाउनहाल और मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण किया। एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि टाउनहाल में करीब हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। साथ ही 150 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है।
यहां 10 कमरे भी बनाए गए हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि 31 .95 करोड़ की लागत से किंग्रेग में बनी मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण भी पूरा हो गया है। इससे शहर में जाम की स्थिति से निजात मिलेगी।