Pro Kabaddi: पीकेएल में आज 3 मुकाबले, हरियाणा की टक्कर पटना पायरेट्स से, जानें कहां और कब देखें
नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का आठवां सीजन धमाकेदार आगाज के बाद आगे बढ़ चला है. आज गुरुवार को लीग में तीन मुकाबले खेले जाएंगे. आज ही पीकेएल (PKL) की सबसे बड़ी दबंग टीम पटना पायरेट्स अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पटना की टीम प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 3 खिताब जीत चुकी है. अब उसकी निगाहें चौथी ट्रॉफी पर है. उसका पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स से होगा. आज पूर्व चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात जायंट्स, दिल्ली दबंग और पुणेरी पलटन भी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. आइए जानें कि इन मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखा जा सकता है.
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League)की शुरुआत बुधवार को बेहद रोमांचक अंदाज में हुई. आठवें सीजन के पहले दिन तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस का मैच तो टाई भी हो गया. जबकि, यू मुंबा और बंगाल वॉरियर्स ने जीत हासिल की. इन मुकाबलों ने लीग का रोमांच और बढ़ा दिया है. इस सत्र में शुरुआती चार दिन और फिर हर शनिवार के तीन-तीन मैच खेले जाएंगे.
प्रो कबड्डी लीग में आज 23 दिसंबर को खेलने वाली 6 टीमें और खिलाड़ी इस प्रकार हैं: गुजरात जायंट्स: सुनील कुमार, रविंदर पहल, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, अजय कुमार, मनिंदर सिंह, परवेश भैंसवाल, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित.
जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, अमित कुमार, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, अर्जुन देशवाल, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए.
If during the clinical experimentations your body has discovered to be an allergic to the active viagra generika 50mg drug ingredients the drug application can be fatal and therefore is restricted to do so according to the safety guidelines. Some people will start seeing the results after viagra for women 20 to 30 minutes of having these pills. This pdxcommercial.com discount levitra is because the dose of Sildenafil Soft Gel capsule, a day. It had tadalafil 20mg india been also shown that smoking, 1 with the habits of men and even women nowadays has long been considered 1 great factor for the development of erectile dysfunction.
पुणेरी पलटन: पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, नितिन तोमर, बालासाहेब जाधव, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, पंकज मोहिते, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार.
दबंग दिल्ली:नवीन कुमार, अजय ठाकुर, इमाद सेडाघट निया, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, नीरज नरवाल, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर.
हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास छिल्लर, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास खंडोला, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल.
पटना पायरेट्स: मोनू, मोहित, नीरज कुमार, प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, सुनील, राजवीर सिंह, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर.