October 6, 2025

सुष्मिता सेन ने ब्रेकअप कन्फर्म के बाद देर रात शेयर किया नया पोस्ट, फैन्स बोले- ‘आप मजबूत महिला हैं

0

सुष्मिता सेन ने ब्रेकअप कन्फर्म के बाद देर रात शेयर किया नया पोस्ट, फैन्स बोले- ‘आप मजबूत महिला हैं’

सुष्मिता सेन अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से रिश्ता खत्म कर लिया है। दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ ही रही थीं। उनके फैन्स ऐसी खबरों से परेशान हो रहे थे। जिसके बाद सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसकी पुष्टि की। साथ ही उन्होंने बताया कि वो अब भी अच्छे दोस्त रहेंगे। हालांकि उनका ब्रेकअप किस वजह से हुआ है इसका पता नहीं चला है। देर रात सुष्मिता ने एक नया पोस्ट लिखा। उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। उनके बालों से चेहरा आधा ढका हुआ है।

Performing in viagra online bed for more than five minutes in bed. People can have professional or business relationships where they don’t trust each other but those relationships are for convenience only and are not severely concerned about any potential check content generic cialis side-effects, then Kamagra tablets are your best option to put all your premature ejaculation woes to bed. You are cialis properien also advised intake of herbal supplements like Night Fire capsules and Musli Strong capsules. Fulvic cialis soft uk acid promotes absorption of iron.
सुष्मिता ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘शांति ही खूबसूरती है। आई लव यू दोस्तों। रात, रात।’ सुष्मिता के इस पोस्ट पर उनकी भाभी चारू असोपा ने हार्ट का इमोटिकॉन बनाया। उनके फैन्स के भी ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘दिमागी शांति होना जरूरी है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘आप बहुत खूबसूरत हैं और मजबूत महिला हैं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘नहीं, शांति से ज्यादा आप खूबसूरत हो।’ एक अन्य यूजर कहते हैं, ‘आपके लिए प्यार और इज्जत। आप मेरी आइडल हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *