13 जिलों में पानी की आपूर्ति और गरीबों के लिए 2500 से ज्यादा आवास…जानिए उत्तराखंड को पीएम मोदी ने क्या-क्या दीं सौगात
प्रधानमंत्री ने जिन 23 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया, उनमें 300 मेगावाट की यूजेवीएन लि की लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना (लागत 5747 करोड़), मुरादाबाद-काशीपुर रोड (फोर लेन) और मुरादाबाद-काशीपुर बाईपास (लागत 4002 करोड़), जल जीवन मिशन के अंतर्गत 13 जनपदों में 73 पानी आपूर्ति की योजनायें (लागत 1250 करोड़), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्टेज-2 के तहत 133 मार्गों की स्वीकृति (लागत 627 करोड़), उधमसिंह नगर में एम्स की सेटेलाइट केन्द्र की स्थापना (लागत 500 करोड़), पिथौरागढ़ में मेडिकल कालेज (लागत 455 करोड़), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 151 क्षतिग्रस्त पुलों को स्वीकृति (लागत 450 करोड़), नैनीताल और हरिद्वार में विश्व बैंक की सहायता से पेयजल आपूर्ति लाइन की स्वीकृति लागत), नैनीताल और हरिद्वार में वर्ल्ड बैंक की सहायता से पेयजल आपूति लाइन की स्वीकृति (लागत 205 करोड़), शामिल है।
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत उधमसिंह नगर में 199 करोड़ की लागत से एसटीपी एवं आईडी, 9 एसटीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 171 करोड़ की लागत से गरीबों के लिए कनकपुर काशीपुर में 1556 और सितारगंज के उकरौली में 1168 आवास, उधमसिंह नगर के काशीपुर में 35 करोड़ की लागत से आरोमा पार्क, नैनीताल जनपद में 78 करोड़ की लागत से सीवरेज प्रणाली का सुदृढ़ीकरण, उधमसिंह नगर के सितारगंज में 66 करोड़ की लागत से प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क, मदकोटा से हल्द्वानी तक 58 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण, किच्छा से पंतनगर तक 54 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण, खटीमा बाईपास का कुमराहा गांव से कुटारी गांव तक (लागत 53 करोड़) व 177 करोड़ की लागत से एशियन हाईवे से नेपाल तक की कनेक्टिविटी (उत्तराखंड राज्य की कनेक्टिविटी) शामिल है।
These sessions also increases independence amongst these children and he/she feels sale of sildenafil tablets at power with all other kids. They don’t even talk to their doctor openly about it, which makes the condition worse. viagra canada find out for more The nitric oxide causes an enzyme, guanylate cyclase, to produce cyclic guanosine purchase generic levitra Continue monophosphate (cGMP). These also help in controlling diarrhea and dysentery. http://icks.org/n/data/ijks/1482456154_add_file_7.pdf buy levitra online
इनके अलावा 3420 करोड़ की लागत से छह विकास योजनाओं का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री ने किया, जिनमें नगीना-काशीपुर (एनएच -74) का चौड़ीकरण (लागत 2536 करोड़), आलवेदर परियोजना के तहत टनकपुर से पिथौरागढ़ रोड पर च्यूरानी से ऐंचोली तक चौड़ीकरण (लागत 284 करोड़), आलवेदर परियोजना के तहत विलखेत से चंपावत तक सड़क चौड़ीकरण (लागत 267 करोड़), आलवेदर परियाजना के तहत टनकपुर-पिथौरागढ़ रोड पर तिलौन से च्यूरानी तक सड़क चौड़ीकरण (लागत 244 करोड़), यूजेवीएन लि की सुरिंगड फेज-2 के तहत 5 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना (लागत 50 करोड रु) और नमागि गंगे के तहत रामनगर और नैनीताल में सीवरेज प्लांट का निर्माण (लागत 50 करोड़) शामिल हैं।