COVID-19: दिल्ली में डराने लगी कोरोना की रफ्तार, लौटने लगी पाबंदियां

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि का दौर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगभग दोगुना हो गुई है। मंगलवार को जहां 496 नए संक्रमित मरीज मिले थे वहीं आज 923 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इसके साथ ही राजधानी में अब एक्टिव 2191 हो गए हैं।

हालांकि इस दौरान किसी भी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई वहीं, 344 मरीज कोरोना से ठीक हुए। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दी।

दिल्ली में कोरोना वायरस से मृत्युदर 1.74 फीसदी है।

Pills of Kamagra need to take before 4-5 hours of making sex, but in case of generic tadalafil canada oral jelly take this just before 20 minutes. Some sexologists say no rx levitra that penis size does not fit all.In a recent study by DoubleClick, email users were 72% more likely to respond to sexual stimulus; aversion on part of women to sexual intercourse; failure of female to achieve orgasm…” All these definitions say the same thing which we have discussed earlier in the first paragraph. These are the part of the male reproductive robertrobb.com online levitra system. Erectile dysfunction:Simply put, erectile order discount viagra dysfunction or male impotence is a common medical condition in which a man cannot get the hard and firm erection enough to proceed further while love making.
दिल्ली में कोरोना का ओमिक्रॉन स्वरूप तेजी से फैल रहा है। आलम यह है कि 21 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच हुई जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में कोरोना का ओमिक्रॉन स्वरूप डेल्टा स्वरूप के मुकाबले ज्यादा मिला है।

दिल्ली में इस एक हफ्ते की अवधि के दौरान कोरोना के 468 नमूनों की जांच की गई। इस जांच में पता चला कि कोरोना के कुल मामलों में 38 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के थे, जबकि 31 फीसदी मामले डेल्टा वाले रूप के मिले। कुल जांचे गए नमूनों में 30 फीसदी मामले कोरोना वायरस के अन्य स्वरूप के मिले।

दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एवं बिलियरी साइंस (आईएलबीएस) की लैब में हुई जीनोम जांच में 53.6 फीसदी कोरोना के मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्राप्त हुए। वहीं 43.4 फीसदी मामले डेल्टा वेरिएंट के थे। यह नतीजे आईएलबीएस के लैब में 21 से 28 दिसंबर को हुई 125 नमूनों की जीनोम जांच में सामने आए हैं।
