November 21, 2025

हरिद्वार : सोमवती अमावस्या आज, स्नान की कोई पाबंदी नहीं, हरकी पैड़ी समेत सभी घाटों पर श्रद्धालु लगा सकेंगे डुबकी

0

सोमवती अमावस्या पर स्नान करने के लिए वाले श्रद्धालुओं से मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील गंगा घाटों पर तैनात पुलिसकर्मी करेंगे। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जाएगी।

हरकी पैड़ी पर स्नान करते श्रद्धालु

सोमवार को सोमवती अमावस्या और कल एक फरवरी को मौनी अमावस्या का स्नान पर्व है। इस बार जिला और पुलिस प्रशासन ने हरकी पैड़ी समेत किसी भी गंगा घाट पर स्नान के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई है। हालांकि सोमवती अमावस्या उदया में नहीं आ रही है। ऐेसे में स्नान को लेकर दोपहर बाद ही श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की संभावना है। बॉर्डर पर नियमित चेकिंग चलती रहेगी। बॉर्डर पर दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने या 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा।

मालूम हो कि मकर संक्रांति पर्व पर हरकी पैड़ी समेत प्रमुख गंगा घाटों को सील कर दिया गया था। स्थानीय लोगों को कुछ ही घाटों पर डुबकी लगाने की छूट दी गई थी। इस बार जिला और पुलिस प्रशासन ने ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई है। सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर धर्मनगरी में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। अमावस्या ढाई बजे के बाद शुरू होगी। ऐसे में सुबह के समय भीड़ कम होने रहने की उम्मीद है। वहीं मौनी अमावस्या के अवसर पर भी एक फरवरी को स्नान होगा। जिसके चलते दोनों दिन श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की संभावना है। वाहनों की पार्किंग पंत दीप पार्किंग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग व गड्ढा पार्किंग में होगी। इस बार बॉर्डर पर कोई सख्ती भी नहीं बरती गई है। वहीं हरकी पैड़ी क्षेत्र में भी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

You generic sildenafil viagra will have to decide a chair depending on your needs. Other psychological factors also include Alzheimer’s disease, Parkinson’s cialis prescription cheap disease and strokes are a few that cause impotence, along with brain and spinal cord injuries Cavernosal disorders like Peyronie’s disease Psychological causes: stress, performance anxiety mental disorders (schizophrenia, substance abuse, depression, generalized anxiety disorder, panic disorder personality disorder to name a few) negative feelings and other psychological problems Surgery: surgery of the colon, bladder prostrate or rectum can damage the blood vessels. You can also purchase the pills purchase generic levitra at discounted rates which potentially help you to cure for impotence. Consumption of only 1 dosage is advisable to prevent from the cialis uk no prescription fatty plaques.

पुलिसकर्मी करेंगे मास्क लगाने की अपील
सोमवती अमावस्या पर स्नान करने के लिए वाले श्रद्धालुओं से मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील गंगा घाटों पर तैनात पुलिसकर्मी करेंगे। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जाएगी।

सोमवती अमावस्या के स्नान को लेकर बॉर्डर पर नियमित चेकिंग होगी। डबल डोज का सर्टिफिकेट दिखाने या आरपीटीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही जिले में एंट्री दी जाएगी। – डॉ. योगेंद्र कुमार रावत, एसएसपी हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *