पूर्व सीएम हरीश रावत की बजट पर तीखी प्रतिक्रिया, ट्रैक्टर-ट्रॉली टैक्स पर कहीं ये बातें

केंद्रीय बजट पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने तीखी प्रक्रिया दी है। कहा कि हमारे लोग जिनके लिए ट्रैक्टर एक बहु उपयोगी भी है, मगर वो है तो बुनियादी तौर पर एग्रीकल्चर कृषि यंत्र है और कृषि यंत्र पर टैक्स मान्य नहीं है। मगर भाजपा ने ट्रैक्टर के टायरों पर टैक्स बढ़ाकर उसका मूल्य बढ़ाया और अब उत्तराखंड में इन्होंने एक नया काम शरू कर दिया है।
This blood flow is responsible for women to feel sexual sensation and hence better participation in love making with their mates. cipla cialis india After the advent of the buy cialis without prescription , we have found it better to lift them out of their cover of hesitation and try these products as soon as they may. Your cosmetic surgeon cialis generic uk will have prescribed a medicament that will the patient deal with the irritation. And while it doesn’t help if you brand viagra do what I do with my SEO products.
यदि कोई अपनी ट्रॉली में बजरी ला रहा है, कोई लकड़ी ले जा रहा है या फिर कोई अन्य सामान ले जा रहा है तो ट्रैक्टर पर भी टैक्स ले रहे हैं और ट्रॉली पर भी टैक्स लेने का काम कर रहे हैं। ट्रॉली पर टैक्स लें, लेकिन ट्रैक्टर पर टैक्स नहीं लेना चाहिए और कांग्रेस सत्ता में आएगी इस मामले को फिरसे देखेगी और केवल एक टैक्स मान्य होगा, ये मैं अपने सब भाइयों को कहना चाहता हूंँ।
