December 8, 2024

India vs Eng U19 Final: भारत रिकॉर्ड पांचवीं बार बना चैंपियन, फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया, बाना ने छक्के के साथ दिलाई जीत

0

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से निशांत सिंधू 50 रन बनाकर नाबाद रहे।

अंडर 19 विश्व कप

भारत ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया और पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है। वहीं, 2006, 2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई।

The best way to save your marital relationship when you suffer with blood pressure and this samples viagra is because maintaining a sufficient blood flow for an erection during sexual activity. The advancement on a depressive disorder was documented employing a adhere to viagra wholesale price up BDI analyze. A superfood is defined as any natural food that has an discount viagra extraordinarily high nutrient content, and the acai berry certainly delivers. This is Click This Link purchase generic cialis indeed one of the best impotence cures so far, as it works for almost 75% men who opt for it.
जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से राज बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार विकेट झटके। जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से निशांत सिंधू 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शेख रशीद ने भी 50 रन की पारी खेली। दिनेश बाना ने 48वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

भारतीय टीम के नाम रिकॉर्ड
भारतीय टीम रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल में पहुंची थी। अंडर-19 में कोई भी टीम इतनी बार विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। वहीं, यह टीम इंडिया का रिकॉर्ड लगातार चौथा फाइनल मैच भी था। भारतीय टीम के नाम सबसे ज्यादा पांच विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड भी है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार यह खिताब जीता है। भारतीय टीम इस साल विश्व कप में शानदार फॉर्म में थी। टीम ने टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से लेकर अब तक अपने सभी मैच जीते।

खास क्लब में शामिल हुए यश धुल
यश धुल भी भारत को अंडर-19 विश्व कप दिलाने वाले कप्तानों की खास लिस्ट में शामिल हो गए। उनसे पहले मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में भारत ने विश्व कप जीता था। इसके अलावा रविकांत शुक्ला (2006), ईशान किशन (2016) और प्रियम गर्ग (2020) की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल में हार गई थी।

भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रन, आयरलैंड को 174 रन और युगांडा को 326 रन से हराया था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में पिछली बार (2020) की चैंपियन बांग्लादेश (5 विकेट से) टीम को शिकस्त दी। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 रन से भारत ने एकतरफा जीत हासिल की। फिर फाइनल में 1998 की चैंपियन इंग्लैंड को चार विकेट से हराया।
भारतीय खिलाड़ी ने कोरोना को भी मात दी
मैदान पर तो भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला ही, लेकिन मैदान से बाहर भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना को भी मात दी। कोरोना संक्रमण से जूझने के बावजूद भारतीय टीम को चैंपियन बनने मे दिक्कत नहीं आई, जो खिलाड़ियों की प्रतिभा और टीम की गहराई की बानगी पेश करती है। कप्तान यश धुल, उपकप्तान शेख रशीद और स्टैंड इन कैप्टन निशांत सिंधू संक्रमण के कारण कुछ मैच नहीं खेल सके थे। इसके बाद भी भारत के मजबूत इरादों को कोई डगमगा नहीं सका।
इंग्लैंड टीम को मिली खराब शुरुआत
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कप्तान टॉम प्रेस्ट, जॉर्ज बेल और थॉमस एस्पिनवाल समेत तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। 61 रन तक टीम ने सात विकेट गंवा दिए थे। जॉर्ज थॉमस 27 रन, जैकब बेथेल दो रन, विलियम लक्स्टन चार रन और रेहान अहमद 10 रन ही बना सके।

रियू और सेल्स ने संभाली इंग्लैंड की पारी
इसके बाद होर्टन और जेम्स रियू ने 30 रन की साझेदारी की। होर्टन 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रियू ने जेम्स सेल्स के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया। रियू 95 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रवि कुमार ने एस्पिनवाल और राज बावा ने बॉयडेन को पवेलियन भेज इंग्लैंड की पारी को 189 रन पर समेट दिया। सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

IND U19 vs ENG U19 Live Score: India vs England Under 19 World Cup Final Antigua Cricket Match Live News Updates in Hindi
शून्य पर भारत को लगा पहला झटका
190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शून्य पर ही पहला झटका लगा। जोशुआ बॉयडेन ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अंगकृष रघुवंशी को शून्य पर एलेक्स होर्टन के हाथों कैच कराया। इसके बाद उपकप्तान शेख रशीद ने हरनूर सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी निभाई। हरनूर 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया को अपने कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद से उम्मीदें थीं। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी।

रशीद ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया
इसी बीच रशीद ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 94 रन की पारी खेली थी। रशीद की यह फिफ्टी 83 गेंदों पर आई। हालांकि, अर्धशतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर रशीद पवेलियन लौट गए। उन्होंने 84 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके लगाए। रशीद ने कप्तान धुल के साथ 57 गेंदों पर 46 रन की साझेदारी की। रशीद के आउट होते ही कप्तान धुल भी आउट हो गए। वह 32 गेंदों पर 17 रन बना सके। कप्तान और उपकप्तान दोनों को जेम्स सेल्स ने पवेलियन भेजा।

राज बावा और सिंधू की बेहतरीन बल्लेबाजी
97 रन पर भारत के चार विकेट गिर गए थे। इसके बाद राज बावा और निशांत सिंधू ने 88 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी निभाई और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। बावा 54 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कौशल तांबे एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एस्पिनवाल ने रेहान अहमद के हाथों कैच कराया। इसके बाद सिंधू ने फिफ्टी लगाई और दिनेश बाना के साथ मिलकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया।

भारत और इंग्लैंड के बीच आंकड़े
आंकड़ों की बात करें तो भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच यह 50वां मुकाबला था। इसमें से 37 मैच भारत और 11 मैच इंग्लैंड जीता है। वहीं एक मैच टाई रहा है। अंडर-19 विश्व कप में भी इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच नौ मैच हुए हैं। इनमें से सात भारत और दो इंग्लैंड ने जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *