उत्तराखंड बोर्ड:परीक्षाओं की तारीख घोषित,जानिए कब से होंगे एग्जाम;जानें पूरा शेड्यूल
उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और 12 वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह और इंटर की परीक्षाएं दोपहर की पाली में होंगी। विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। सुबह की पाली सुबह आठ बजे और दोपहर की पाली दो बजे से शुरू होगी।
हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को सुबह 7.45 बजे से आठ बजे तक और इंटर मीडिएट के परीक्षार्थियों को दोपहर 1.45 बजे से दो बजे तक अतिरिक्त वक्त दिया जाएगा। इन पंद्रह मिनट में छात्र प्रश्नपत्र को पढ़ सकते हैं। दृष्टि दिव्यांग, मस्तिष्क स्तंभ से पीड़ित (स्पेस्टिक), शारारिक रूप से दिव्यांग और डिस्लेक्सिक परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय मिलेगा। उनके लिए दो घंटे का पेपर 2.40 घंटे और तीन घंटे का पेपर चार घंटे का होगा।
यूं होगी परीक्षाएं:
29 से 31 मार्च तक परीक्षाएं लगातार होंगी। इसके बाद एक अप्रैल के बाद दो दिन अवकाश रहे। इसके बाद चार अप्रैल से नौ तक, उसके बाद 11 अप्रैल से 13 तक लगातार पेपर होंगे। फिर दो दिन के अवकाश के बाद 16 और 18 अप्रैल को परीक्षाएं होंगी।
हाईस्कूल के छात्रों को सुबह 7.30 बजे तक और इंटर मीडिएट के छात्रों केा 1.30 बजे तक अपने कक्ष में पहुंचना होगा। प्रश्नपत्र के अध्ययन के लिए पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
सीमा जौनसारी, सभापति-विद्यालयी शिक्षा परिषद
Such issues include depression, mental slovak-republic.org cialis wholesale prices anxiety, insomnia, fatigue, severe headaches and decreased level of sex drive. If we see the use of the medicine, it is always suggested to the person cipla viagra online to consult the physician before taking the drug. In a sense, using them as your own personal day-to-day lives so the particular recluse, there’s at the very least an individual particular person on the market in name of find out here now levitra on line. Take one medicine and enjoy for the slovak-republic.org buy cialis next 20 years.