October 6, 2025

उत्तराखंड में बड़ा हादसा: चंपावत में हुई वाहन दुर्घटना में प्रशासन ने जारी की 14 मृतकों की सूची, दो घायलों का चल रहा उपचार

0
कुमाऊं डीआईजी  नीलेश आनंद भरणे ने बताया सुखीडांग रीठा साहिब रोड के पास वाहन के खाई में गिरने से 14 लोगों की मृत्यु हो गई और दो घायलों का उपचार चल रहा है।

Continuous consumption of the capsules turn your life a worth living as the products treat the diseases from the root. generic cialis without prescriptions Since Vigorelle is a natural product, it can be easily treated, if you consult a top sexologist in Delhi. soft viagra pills http://amerikabulteni.com/2011/11/29/sp-downgrades-credit-ratings-on-dozens-of-global-banks/ This imbalance will viagra side effects give you a very short time. Nowadays people http://amerikabulteni.com/2013/08/26/finally-someone-is-listening-to-united-nations/ viagra sales in canada are coming up with an extremely large number of disorders or diseases in their life.

उत्तराखंड में हादसा

उत्तराखंड के चंपावत में सोमवार देर रात को एक बड़ी अनहोनी हो गई है। चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में सोमवार रात बरात से लौट रहा एक वाहन खाई में गिरा, जिसमें 14 बरातियों की मौत होने की सूचना है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालने के रेस्क्यू अभियान चलाया। शाम 4.20 बजे तक सभी शवों को खाई  से निकाल लिया गया। गंभीर घायल दो लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर वाहन दुर्घटना में 16 में से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल चालक और एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।  वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के लगभग वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज सिंह की शादी में शामिल होने सभी गए थे। ज्यादातर मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। चालक की हालत ज्यादा गंभीर है। मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना की आशंका मानी जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूखीढांग-डांडा-मीनार सड़क पर हुई दुर्घटना के 14 मृतक 

नाम पिता का नाम उम्र निवासी
लक्ष्मण सिंह ध्यान सिंह 61 ककनई
केदार सिंह फतेह सिंह 62 ककनई
ईश्वर सिंह गणेश सिंह 40 ककनई
हयात सिंह दीवान सिंह 48 ककनई
पुनी देवी नारायण सिंह 37 हल्द्वानी
भगवती देवी होशियार सिंह 55 ककनई
पुष्पा देवी शेर सिंह 45 ककनई
बसंती देवी नारायण दत्त भट्ट 50 चंपावत
श्यामलाल धनीराम 35 डांडा
विजय लाल ईश्वरी राम 48 डांडा
हीरा सिंह उमेश सिंह 15 डांडा
देवांशी बसंती देवी 04 चंपावत
नीलावती कुंवर सिंह 58 चोरगलिया

घायलों की सूची 
– वाहन चालक प्रकाश राम पुत्र हरीश राम उम्र 28 वर्ष निवासी साल, पाटी
– त्रिलोक राम पुत्र टीका राम उम्र 42 निवासी ककनाई।

जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने बताया कि रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ, प्रशासन एवं स्थानीय नागरिकों की सहायता से 14 लोगों के शवों को निकाल लिया गया है। दो घायलों को चिकित्सा उपचार हेतु टनकपुर अस्पताल में भेजा गया है। मौके पर जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर, पोलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पींचा, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ टनकपुर, तहसीलदार पिंकी आर्य डीडीएमओ मनोज पांडे आदि  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *