Uttarakhand: पुष्कर धामी आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी करेंगे शिरकत, दुल्हन की तरह सजाया देहरादून
Pushkar Dhami Oath Ceremony: पुष्कर धामी आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस बार पुराने चेहरों के साथ ही युवाओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी.

Pushkar Dhami Oath Ceremony: उत्तराखंड को आज अपना 12वां मुख्यमंत्री मिल जाएगा. पुष्कर सिंह धामी आज मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस खास मौके के लिए देहरादून का चप्पा-चप्पा सजाया गया है. कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा. पुष्कर धामी के शपथ ग्रहण समारोह में (Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के साथ ही ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी सम्मलित होंगे. वहीं, पुष्कर सिंह धामी की नई कैबिनेट में शामिल होने वाले लोगों को बुधवार (आज) सुबह 11 बजे तक राजभवन से सूचना दे दी जाएगी.
It is an alpha-blocker that can widen cheap online cialis the blood vessels that bring blood to the penis increase in size and deliver more blood to the penis, and, at the same time, the blood vessels that prevent blood flow to the reproductive organs and offers effective cure for ED and PE. It secretworldchronicle.com cialis on line should not be taken along with any other drug without consulting a doctor.Kamagra Polo For Erectile Dysfunction does not have to spend a high sum on the promotion and advertising of the medication. The manufacturers produced these versions by maintaining same quality, ingredient viagra pills for sale and strength. A patient doesn’t need to visit a discount cialis physician or the chemist.
इन चेहरों को मिल सकती है जगह
पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में कुछ पुराने चेहरों को भी जगह दी गई है. मंत्रिमंडल में जिन पुराने चेहरों की वापसी हो सकती है उसमें गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, रेखा आर्य, अरविंद पांडे, प्रेम चंद्र अग्रवाल, मदन कौशिक, बिशन सिंह चुफाल और बंसीधर भगत का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि इन्हीं चेहरों में से किसी एक को विधानसभा अध्यक्ष का कार्यभार भी सौंपा जा सकता है. वहीं, तराई से मदन कौशिक और सौरभ बहुगुणा में से एक विधायक का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. कुमाऊं से विशन चुफाल और बंशीधर भगत की दावेदारी भी है.
