‘दानी दादी’: 79 वर्षीय पुष्पा मुंजियाल ने राहुल गांधी के नाम की अपनी वसीयत, 50 लाख की एफडी और 10 तोला सोना दिया
In this condition synovial membrane that separates the joints (the joints there are some soft tissue formations with role in joint stability and mobility) becomes inflamed. online cialis india But if the boy becomes impotent, all the bondage and dream of the both breaks like a house of cards. levitra side effects deeprootsmag.org A chronic deficiency in vitamin B12 might lead to erectile buy cialis tablet dysfunction, premature ejaculation, low sperm count. Consume Medicine In The Presence Of Sexual Stimulation The patients are recommended to cheap viagra in uk consume Kamagra tablets only when he is sexually aroused.

राजधानी देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में स्थित प्रेम धाम ओल्ड एज होम में रहने वाली 79 वर्षीय पुष्पा मुंजियाल ने अपनी संपत्ति का मालिकाना हक कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के नाम कर दिया। संपत्ति में 50 लाख की एफडी और 10 तोला सोना शामिल है। उन्होंने कहा कि वह गांधी परिवार के विचारों से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने नौ साल पहले से जो भी एफडी करानी शुरू की थी, उसमें राहुल गांधी का नाम बतौर नॉमिनी देना शुरू कर दिया था।
सोमवार को पुष्पा मुंजियाल पुत्री मेघराज ने अपनी सारी संपत्ति का मालिकाना हक कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के नाम करते हुए देहरादून कोर्ट में वसीयतनामा पेश किया। इसके बाद उन्होंने महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और योग प्रशिक्षक सीमा जौहर की उपस्थित में अपनी संपत्ति का वसीयतनामा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वह चकराता विधायक प्रीतम सिंह को उनके यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर जाकर सौंप दिया।
पुष्पा मुंजियाल ने कहा कि वह गांधी परिवार और राहुल गांधी के विचारों से अत्यधिक प्रभावित हैं। उनके परिवार ने देश की आजादी से लेकर आज तक हमेशा आगे बढ़कर देश के लिए अपनी सर्वोच्च कुर्बानी दी है। चाहे इंदिरा गांधी हों, चाहे राजीव गांधी हों, उन्होंने इस देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने देश सेवा के लिए अपने को समर्पित किया है।
पुष्पा मुंजिवाल ने न्यायालय में अपनी संपत्ति का पूर्ण ब्योरा देते हुए राहुल गांधी के नाम वसीयतनामा प्रस्तुत कर न्यायालय से अनुरोध किया है कि उनकी मृत्यु के बाद उनकी पूरी संपत्ति का मालिकाना हक उन्हें सौंप दिया जाए। इस अवसर पर अमित कुमार, अजय नेगी, नवीन जोशी, सीताराम नौटियाल आदि उपस्थित थे।
