November 21, 2025

सम्मान: नेगी दा को कल मिलेगा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रपति लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी समेत 44 हस्तियों को करेंगे पुरस्कृत

0

12 अप्रैल को नेगी दा अपने साथी कलाकारों के साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सामने अपने लोकगीतों की प्रस्तुति भी देंगे।

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को कल प्रतिष्ठित संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेगी दा समेत 44 अन्य हस्तियों को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार के रूप में उन्हें एक लाख रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र और ताम्रपत्र दिया जाएगा।

नरेंद्र सिंह नेगी को वर्ष 2018 के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा कला और साहित्य जगत की 44 अन्य हस्तियों को भी यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 12 अप्रैल को नेगी दा अपने साथी कलाकारों के साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सामने अपने लोकगीतों की प्रस्तुति भी देंगे।
Then I decided to frankkrauseautomotive.com acheter viagra pfizer stop all the experiments and to consult a dermatologist. So, we advise tadalafil 10mg uk you to consume this medicinal solution as per your physician advice. Generally doctors suggest people to have those medicines for the issue as it is http://frankkrauseautomotive.com/cars-for-sale/2004-chevrolet-silverado-2500hd-4×4-crew-cab-long-8-bed/ on line viagra termed as the best pill so far. According to their test at the FDA labs, sildenafil citrate contained medications are safe to get back the happiness in your sex life and your relationship. you could try these out cialis online

नरेंद्र सिंह नेगी साहित्य में हम सभी के लिए आदर्श हैं। उनको यह सम्मान मिलने से हम सब कलाकारों का सम्मान हुआ है। उत्तराखंडी साहित्य को इस सम्मान से नई ऊंचाईयां मिलेगी। -पद्मश्री प्रीतमभरतवाण नेगी जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने जो सम्मान मिला है, इससे हमारे उत्तराखंड़ के संगीत को गति और पहचान मिलेगी। नए कलाकारों के लिए नेगी दा हमेशा रोल मॉडल रहे हैं। -पद्मश्री बसंती जोशी 

नेगी दा का सम्मान प्रदेश के सभी कलाकारों का सम्मान है। उन्होंने हमेशा युवा कलाकारों को प्रेरित करने का काम किया है। इस सम्मान से राष्ट्रीय स्तर पर उनके काम को सराहना मिली है। -संगीता ढौंडियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *