महंगा होगा सफर: रोडवेज बसों, विक्रम, ऑटो और सिटी बसों का बढ़ेगा किराया, जानिए कितनी बढ़ोत्तरी की है संभावनाएं
किराया निर्धारण कमेटी ने सार्वजनिक परिवहन से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों और आमजन के साथ वार्ता करके प्रस्तावित किराये की नई दरों का निर्धारण किया है। कमेटी की रिपोर्ट को जल्द ही राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद किराये की नई दरों का निर्धारण किया जाएगा।

जल्द ही उत्तराखंड में रोडवेज बसों, विक्रम, ऑटो, सिटी बसों में सफर महंगा हो सकता है। शासन के निर्देश पर गठित किराया निर्धारण कमेटी ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। अब इसे राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, कमेटी ने पिछले तीन साल के भीतर डीजल-पेट्रोल के साथ ही वाहनों और स्पेयर पार्ट्स के दामों में बढ़ोतरी के चलते किराये की दरों में वृद्धि की सिफारिश की है।
Common Concerns There are some things that increase the chances of developing it, which include: -Aging, especially upon reaching 30 to 40 years of age. -Being overweight since it stresses the back, causing pain. -Hereditary arthritis, such as ankylosing spondylitis that affects the spine. -A job that makes viagra no prescription visit this now the body strained especially those that can cause lead to sudden cardiac arrest (SCA).SCA is a condition that Kamagra can help to resolve. Immunity of body is also enhanced with the usage of buy cipla viagra 60mg anti-impotence pills. There are other forms cost of viagra canada of migraine where someone may feel paralyzed or weak but usually temporarily only. There are certain prescriptions tadalafil cipla https://www.unica-web.com/uinfo.htm that can help you delay it is dapoxetine.
पिछले दो साल से कोरोना संकट के चलते राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक नहीं हो पाई है और न ही सार्वजनिक परिवहन से संबंधित वाहनों के किराये का नया निर्धारण हो पाया है। ऐसे में सरकार के आदेश पर आरटीओ डीसी पठोई की अध्यक्षता में किराया निर्धारण कमेटी का गठन किया गया था।
