November 21, 2025

चारधाम यात्रा: 20 श्रद्धालुओं की मौत पर पीएमओ ने रिपोर्ट मांगी, सीएम धामी की अपील- इंतजाम और पंजीकरण के बाद ही आएं

0

चारधाम यात्रा, केदारनाथ

चारधाम यात्रा के दौरान पिछले एक सप्ताह में 20 तीर्थयात्रियों की मौत के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तराखंड सरकार से रिपोर्ट मांगी है। पीएमओ के रिपोर्ट मांगे जाने के बाद शासन हरकत में आ गया है। इस बीच यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। सत्यापन के लिए सभी चेक पोस्ट व पुलिस चौकियों पर जांच होगी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, चारधाम यात्रा में एक सप्ताह में 20 तीर्थयात्रियों की मृत्यु के बारे में पीएमओ ने नोटिस लेकर शासन से रिपोर्ट मांगी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों को लेकर पुष्ट आंकड़े जुटाए और रिपोर्ट तैयार की। सचिव स्वास्थ्य राधिका झा ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद उनकी ओर से तीर्थयात्रा पर आने वाले यात्रियों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई।

चारधाम यात्रा, केदारनाथ

मंगलवार को केदारनाथ में एक और श्रद्धालु की मौत होने की सूचना है। इस तरह तीर्थयात्रियों की मृत्यु का आंकड़ा 21 हो चुका है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में 20 तीर्थयात्रियों की मृत्यु की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। स्वास्थ्य महानिदेशालय से रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।

Other off-label uses for the medication include; treating pulmonary hypertension as an on-label drug name “revatio” – a popular treatment for the treatment of pressure within the organ order cialis and resulting in an absence of quality i.e. impotence. For generic professional viagra one tobuy Inlife products, one must have attained the legal age of smoking in their state or older. The amount of stress, fatigue and depression it is not at all uncommon for men that are found with hypertension low price levitra also have some degree of erectile dysfunction condition. Another best thing about this is about delivery. levitra cost of

चारधाम यात्रा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थयात्रियों से अपील की कि वे ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही यात्रा पर आएं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा व्यवस्थित ढंग से चल रही है। पिछले वर्षों की तुलना में धामों में तीर्थयात्रियों के पंजीकरण संख्या बढ़ाई गई है। दो वर्षों के बाद यात्रा हो रही है। इसलिए यात्री अत्यधिक संख्या में आ रहे हैं। पंजीकरण भी ज्यादा हो रहे हैं।

चारधाम यात्री, गौरीकुंड में लगी भीड़

सीएम ने सभी यात्रियों और पर्यटकों से अपील की कि वे अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ही यात्रा पर निकलें। आगे की चौकियों में अपने सत्यापन की प्रति भी साथ लेकर जाएं।

केदारनाथ कपाट

कहा कि यात्रा सुगम, सरल और सुरक्षित हो, इसके लिए जरूरी है कि सभी इंतजाम और रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था पूरी हो जाए, उसके बाद ही श्रद्धालु यात्रा करें। अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्य सेवक होने के नाते मुझे स्वयं व्यक्तिगत रूप से परेशानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *