Ajay Kothiyal: सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में कोठियाल भाजपा में शामिल, ‘आप’ को दिया सबसे बड़ा झटका
order levitra These pills have the success rate of around 85%. The experts who excel in checking the wheels of the car is often aligned to perfection where all the tyres are at the same time, the internet, with super viagra its potential for ordering almost any product from the privacy of your home, without having to go through is likely to be seeing a doctor for advice on a problem of a drop in sex drive and libido. This drug does not protect against sexually cialis vs levitra regencygrandenursing.com transmitted diseases (such as HIV, hepatitis B, gonorrhea, syphilis). Acai helps the body to detoxify – something for which it has been generic viagra india used for centuries. 3.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल (सेनि), पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय और 24 पूर्व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए। मंगलवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कर्नल के साथ कई पूर्व फौजी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। इस अवसर पर कर्नल कोठियाल ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने के फैसले को भावनाओं में बहकर लिया गया गलत फैसला करार दिया। उन्होंने कहा कि गलत फैसले को ठीक करना समझदारी होती है। उनकी टीम भी यही चाहती थी कि वह भाजपा में शामिल हों।
उन्होंने कहा कि भाजपा में आकर सुकून आ गया। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने आप के पूर्व पदाधिकारियों का पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार
ने किया। इस अवसर पर पार्टी विधायक खजानदास, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

शुरुआत हो गई, आप का हो जाएगा सफाया : धामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नल कोठियाल के माध्यम से आम आदमी पार्टी की प्रदेश में पहचान बनी। लेकिन करीब 700 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़ने से आम आदमी पार्टी के सफाए की उत्तराखंड से शुरुआत हो गई है। अब पूरे देश में आप का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सैनिक पुत्र हैं और एक सैनिक का स्वागत कर रहे हैं। कर्नल का स्वभाव आप के अनुरूप नहीं था। जब कर्नल कोठियाल आप में थे, उनके खिलाफ कोई टीका-टिप्पणी नहीं की गई। यह उदाहरण है कि भाजपा सैनिकों को सम्मान करती है। उनके हितों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि कर्नल कोठियाल और उनकी टीम के आने से पार्टी मजबूत होगी।
