November 21, 2025

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के कोर क्षेत्र में विशेष यातायात प्लान लागू, दिल्ली से ऋषिकेश जाने के लिए ये रहेगा रूट

0

दिल्ली-मेरठ से आने वाले हल्के वाहन मुजफ्फरनगर, मंगलौर से नगला इमरती राष्ट्रीय राजमार्ग-334 से रुड़की बाईपास के रास्ते कोर कॉलेज से ख्याति ढाबा के सामने से हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश पहुंचेंगे।

चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा के कोर क्षेत्र (हरिद्वार से व्यासी तक) के लिए विशेष यातायात प्लान लागू किया गया है। इस क्षेत्र को आठ जोन और 28 सेक्टरों में बांटा गया है। इस क्षेत्र में रात 10 बजे से तड़के चार बजे तक यात्रियों के वाहन नहीं चलेंगे। इसके अलावा इस क्षेत्र में तीन पहिया वाहनों का संचालन नहीं होगा।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रा की दृष्टि से चार जिलों में पड़ने वाला यह क्षेत्र कोर क्षेत्र कहलाता है। यहां लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। अब तक नौ लाख से अधिक लोगों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं। पुलिस व्यवस्था को चारों ओर सराहा गया है। इसी कड़ी में नई व्यवस्था लागू की जा रही है। यहां अलग-अलग रैंक के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

यह है जोन और सेक्टर व्यवस्था

– हरिद्वार के शंकराचार्य चौक से पंतदीप पार्किंग तक के मार्ग को प्रथम जोन बनाया गया है।
– जयराम मोड़ से सप्तऋषि फ्लाईओवर तक दूसरा जोन है। इसमें छह सेक्टर बनाए गए हैं।
– देहरादून के रायवाला क्षेत्र के सप्तऋषि बॉर्डर से लालतप्पड़ तक एक जोन और ऋषिकेश के नेपाली फार्म से चंद्रभागा पुल तक के मार्ग को तीसरा जोन बनाया गया है। इनके अंतर्गत सात सेक्टर आएंगे।

This is the generic rendition of the brand along these lines a levitra 5mg online male sexually enhancement pill is sufficient to cause 50% increase in nitric oxide. We also offer a solution, through a company known as LegitScript, by which we can help cheap viagra 100mg Click This Link alleviate stress, medically, naturally and scientifically. Stress is said to be a tadalafil professional find my drugshop problem due to which so many people around the corner are facing erectile dysfunction and other problems as well in their life. Sildenafil Citrate is sold as cheap generic levitra http://cute-n-tiny.com/page/29/ brand name Kamagra which are not performance enhancers.

– टिहरी में यात्रा मार्ग पर अधिक दबाव रहता है। यहां ढालवाला, मुनिकीरेती और तपोवन से व्यासी तक के मार्ग पर तीन जोन रहेंगे। इसमें कुल 10 सेक्टर बनाए गए हैं।
– पौड़ी जिले के अंतर्गत लक्ष्मण झूला में एक जोन और पांच सेक्टर रहेंगे।

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रूट

– दिल्ली-मेरठ से आने वाले हल्के वाहन मुजफ्फरनगर, मंगलौर से नगला इमरती राष्ट्रीय राजमार्ग-334 से रुड़की बाईपास के रास्ते कोर कॉलेज से ख्याति ढाबा के सामने से हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश पहुंचेंगे।
– यमुनानगर-सहारनपुर से आने वाले वाहनों को भगवानपुर से इमलीखेड़ा होते हुए बहारदाबाद की ओर से हरिद्वार की ओर भेजा जायेगा।
– मुरादाबाद-बिजनौर-नजीबाबाद से आने वाले हल्के वाहन चंडी चौकी से हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश की ओर भेजे जाएंगे।

दबाव बढ़ने पर रूट डायवर्जन व्यवस्था

– यातायात दबाव अधिक होने पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को सप्तऋषि-रायवाला-नेपालीफार्म-श्यामपुर चौकी-नटराज चौक-ढालवाला चौकी-भद्रकाली-तपोवन तिराहा-तपोवन चौकी-ब्रह्मपुरी-शिवपुरी से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
– ऋषिकेश के श्यामपुर रेलवे क्रासिंग पर अधिक दबाव होने पर वाहनों को सप्तऋषि-रायवाला-नेपालीफार्म-लालतप्पड़-भानियावाला-रानीपोखरी- नटराज चौक-ढालवाला चौकी-भद्रकाली-बाईपास रोड होते हुए तपोवन तिराहा-तपोवन चौकी-ब्रह्मपुरी-शिवपुरी से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
– श्रद्धालुओं को यात्रा पूरी करने के बाद शिवपुरी/नीलकंठ-ब्रह्मपुरी तिराहा-गरुड़चट्टी-बाईपास रोड होते हुए पशुलोक बैराज-चीला से हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा।

रात दस से तड़के चार बजे तक नहीं चलेंगे वाहन

डीजीपी ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात की निगरानी कंट्रोल रूम ऋषिकेश और मुनिकीरेती से की जाएगी। यात्रियों के वाहनों का आवागमन रात दस से तड़के चार बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। इन रूटों पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह छह से रात दस बजे तक बंद रहेगा। ई-रिक्शा/तिपहिया वाहन हर समय प्रतिबंधित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *