Jawan Missing: अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर पर तैनात जवान का 29 मई से नहीं लगा सुराग, परिजन चिंतित
सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंबीवाला स्थित सैनिक कालोनी के निवासी व भारतीय सेना में नायक के पद पर तैनात प्रकाश सिंह राणा का अभी तक सुराग नहीं मिल सका है, जिसके चलते उनके परिवार वाले चिंतित हैं। जवान की पत्नी ममता राणा ने बताया कि उन्हें 29 मई को उनकी बटालियन के सूबेदार मेजर ने लापता होने की जानकारी दी थी।

अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर सातवीं गढ़वाल राइफल में तैनात देहरादून के जवान प्रकाश सिंह राणा 12 दिन से लापता हैं। उनका परिवार मूल रूप से रुद्रप्रयाग का निवासी हैं। जवान के लापता होने की सूचना उसकी बटालियन के अधिकारियों ने पत्नी को दी है।
सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंबीवाला स्थित सैनिक कालोनी के निवासी व भारतीय सेना में नायक के पद पर तैनात प्रकाश सिंह राणा का अभी तक सुराग नहीं मिल सका है, जिसके चलते उनके परिवार वाले चिंतित हैं। जानकारी के अनुसार, जवान प्रकाश सिंह राणा का परिवार देहरादून में सैनिक कॉलोनी अंबीवाला में रहता है, जबकि उनका मूल निवास रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में है। वह सातवीं गढ़वाल राइफल में तैनात हैं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी अरुणाचल प्रदेश के चीन सीमा पर ठाकला पोस्ट चल रही थी।
जवान की पत्नी ममता राणा ने बताया कि उन्हें 29 मई को उनकी बटालियन के सूबेदार मेजर ने लापता होने की जानकारी दी थी। जवान के परिवार में उनकी पत्नी ममता, 10 साल का बेटा अनुज और सात साल की बेटी अनामिका हैं। बीते शुक्रवार को इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी को साहस के साथ काम लेने की सलाह दी।
क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सैनिक के घर पर उनके परिजनों से मुलाकात करके उनके सकुशल लौटने की उम्मीद जताई। इस दौरान उन्होंने केेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से भी फोन पर वार्ता करके गुमशुदा सैनिक का सुराग लगाने का अनुरोध किया। विधायक ने बताया कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा है कि सर्च आपरेशन जारी है। उन्होंने भी परिजनों से धैर्य रखने की अपील की है।

продажа аккаунтов маркетплейс аккаунтов
website for selling accounts account marketplace
account market https://account-buy.org
account trading platform account exchange
account buying service https://buy-accounts.live
buy aged facebook ads account https://buy-ad-account.click
verified facebook business manager for sale buy-verified-business-manager.org