MSK प्रसाद ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का चुनाव, जानिए किसको मिली टीम में जगह और कौन हुआ बाहर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 अब बस कुछ ही महीने दूर है. यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच ओमान और यूएई में खेला जाएगा. इसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाना निश्चित हुआ था, लेकिन आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते टूर्नामेंट को यूएई में कराने का फैसला लिया गया. श्रीलंका के खिलाफ कुछ समय पहले हुई टी20 सीरीज भारत की आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज थी, जो भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप से पहले खेली है. अब भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नज़र आयेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के अनुसार भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा को शामिल किया जाना चाहिए. प्रसाद ने कहा कि भारतीय मध्य क्रम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ऋषभ पंत शामिल होंगे. पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने बताया कि रोहित शर्मा, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ तीनों ही टॉप आर्डर बल्लेबाज़ हैं और अच्छी फॉर्म में है.
केएल राहुल कि जगह भारतीय टीम के मध्य क्रम में बनती है. प्रसाद ने आगे बताया कि क्योंकि विश्व कप एशियाई परिस्थितियों में खेला जाएगा, इसलिए केएल राहुल को भारतीय टीम में जरुर चुना जाना चाहिए.
मध्य क्रम में बनती है केएल राहुल कि जगह
एमएसके प्रसाद ने आगे कहा, “भारतीय मिडिल ऑर्डर भरा हुआ है. विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन में से कोई एक बल्लेबाज अपनी जगह बनाएगा. लेकिन केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही विकेटकीपर हैं. ऐसे में क्या तीसरा विकेटकीपर टीम ले जाएगी. इसका मुझे संदेह है.”
प्रसाद ने आगे बताया कि
“उन्हें श्रेयस अय्यर पर तरस आता है. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुद को प्लेइंग इलेवन में स्थापित कर लिया था और उनके कंधे की चोट गलत समय पर हुई”.“उन्हें श्रेयस अय्यर पर तरस आता है. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुद को प्लेइंग इलेवन में स्थापित कर लिया था और उनके कंधे की चोट गलत समय पर हुई”.
भारतीय टीम में पांच स्पिन गेंदबाजो की जरूरत नहींभारतीय टीम में पांच स्पिन गेंदबाजो की जरूरत नहीं
स्पिन गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो प्रसाद को लगता है कि भारत पांच स्पिनर को नहीं चुनेगा. प्रसाद के अनुसार वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा और क्रुणाल पंड्या भारतीय टीम में जरूर जगह बनाएंगे.स्पिन गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो प्रसाद को लगता है कि भारत पांच स्पिनर को नहीं चुनेगा. प्रसाद के अनुसार वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा और क्रुणाल पंड्या भारतीय टीम में जरूर जगह बनाएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि वरुण चक्रवर्ती या युजवेंद्र चहल में से किसी एक को ही चुना जाएगा. उन्होंने कहा,
“इसमें कोई दो राय नहीं है कि वाशिंगटन सुंदर एक टी20 विशेषज्ञ गेंदबाज हैं. और जडेजा वैसे भी टीम में होंगे. क्रुणाप पंड्या बल्लेबाजी कर सकते हैं, गेंदबाजी कर सकते हैं और फील्डिंग भी कर सकते हैं. इन तीनों के अलावा आप युजवेंद्र चहल या एक्स फैक्टर वाले वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन आईपीएल में उनके परफॉर्मेंस पर यह निर्भर करेगा. क्योंकि आईपीएल भी यूएई में हो रहा है.”
टी नटराजन को जगह मिलना मुश्किलटी नटराजन को जगह मिलना मुश्किल
तेज गेंदबाजी विभाग में प्रसाद का मानना है कि टी नटराजन शायद भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाएंगे, क्योंकि भारत के पास पेस बॉलिंग के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. प्रसाद के मुताबिक भारत टी20 वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्व कुमार, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के तौर पर चार पेसर को चुनेगा, वहीँ हार्दिक पंड्या भारत के बैकअप विकल्प होंगे.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए एमएसके प्रसाद द्वारा चुनी भारतीय टीम:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए एमएसके प्रसाद द्वारा चुनी भारतीय टीम:
शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, वरुण चक्रवर्ती/युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार.शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, वरुण चक्रवर्ती/युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार.
There click to find out generic levitra are also other requirements for PTDE courses, for example the total course time will consist of 14 pills. Sounds of certain frequencies that have been viagra online sample introduced during the last 10-15 years. Divorce by You Tube When UK actress and playwright Trisha Walsh-Smith was served with divorce papers last year by her husband, 74 year old Broadway bigwig Phillip Smith, the results were theatrical. viagra 100mg tablet Regularly stroking your penis doesn’t mean you’re stretching the spongy erectile tissue inside. cialis 40 mg